अपडेटेड 23 August 2025 at 19:05 IST
इस मशहूर पॉडकास्टर पर भड़के अनुपम खेर, बताया ‘फेक’, गुस्सा करते हुए बोले- जब गेस्ट को बुलाते हो…
Anupam Kher: अनुपम खेर ने हाल ही में एक पॉडकास्टर को जमकर लताड़ लगाई है। नेटिजंस का मानना है कि वो पॉडकास्टर कोई और नहीं, बल्कि राज शमानी हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anupam Kher: सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एक पॉडकास्टर को जमकर लताड़ लगाई है। नेटिजंस का मानना है कि वो पॉडकास्टर कोई और नहीं, बल्कि राज शमानी हैं। ऊंचाई फेम एक्टर ने ऐसा क्या और क्यों कहा, चलिए जान लेते हैं।
दरअसल, अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को प्रमोट करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने पॉडकास्टर से पूछा कि क्या उन्होंने ये फिल्म देखी है। जब उसने ‘ना’ कहा तो एक्टर ने उसे डांट लगा दी।
अनुपम खेर ने राज शमानी को लगाई फटकार?
उन्होंने कहा कि गेस्ट को इनवाइट करने से पहले हमेशा उनके बारे में रिसर्च करनी चाहिए और उनकी फिल्म देखनी चाहिए, वरना फिर क्या फायदा रहेगा। खेर ने ये भी कहा कि इस हिस्से को फाइनल कट में एडिट नहीं किया जाना चाहिए, इसे रखना चाहिए ताकि लोग समझ सकें।
खेर ने आगे अपने इस बयान के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने पॉडकास्ट का अपना एक रीसेंट एक्सपीरियंस सुनाया। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो शायद राज शमानी की ही बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कैसे उस पॉडकास्टर ने उनसे एक सलाह देने के लिए कहा था।
Advertisement
अनुपम खेर ने राज शमानी को बताया ‘फेक’?
खेर ने बताया- “मैंने उसे एक लंबी सलाह दी। मैंने उससे कहा, 'बेटा, जो तुझमें ये थोड़ा बदलाव आ रहा है ना, ये मुझे नजर आ रहा है। सफलता का मतलब बदलना नहीं होना चाहिए, सफलता का मतलब और विनम्र होना चाहिए। आप बात करते हुए तो विनम्र हो रहे हो लेकिन आपके ऑफिस का माहौल बदल गया है। तुम एक छोटे शहर से आए हो”।
एक्टर ने आगे बताया कि कैसे उस पॉडकास्टर ने उनकी सलाह वाला पोर्शन काट दिया था और फाइनल वीडियो में नहीं लिया था। खेर ने कहा कि “इसका मतलब है कि वो फेक है। तो जब भी मैं उसे अपने शो पर असलियत की बात करते हुए सुनता हूं तो मेरे दिमाग में आता है कि ये तो फेक आदमी है। इसने खुद मुझसे सलाह मांगी और खुद ही वो पार्ट काट दिया”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 19:05 IST