अपडेटेड 13 March 2024 at 22:50 IST
'लकड़बग्घा' फेम अंशुमन झा बने पिता, पत्नी ने दिया नन्ही परी को जन्म
Anshuman Jha: तारा का जन्म 10 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। कपल ने अपनी बेटी की फोटोज शेयर नहीं करने का निर्णय लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anshuman Jha Become Father: 'लव, सेक्स और धोखा' और 'लकड़बग्घा' में काम करने वाले अभिनेता-निर्देशक अंशुमन झा एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ सिएरा विंटर्स ने 10 मार्च को बेटी 'तारा' को जन्म दिया।
अंशुमन ने कहा, ''मैं वास्तव में आभारी हूं कि' सिएरा' और 'तारा' दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं और हम वास्तव में बेटी को पाकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं। मेरी मां ने मेरा पालन-पोषण किया है, मेरी बड़ी बहन के कारण ही मैं अभिनय कर सका। मेरे जीवन में हमेशा महिलाओं का बहुत प्रभाव रहा है।''
एक्टर ने कहा, ''अमेरिका में यह जानना गैरकानूनी नहीं है कि गर्भ में लड़का है या लड़की, लेकिन फिर भी हमने यह जानने की कोशिश नहीं की।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम अपनी बेटी को पाकर रोमांचित हैं। सिएरा की मां और पिताजी यहां हैं। सिएरा ने बेटी का नाम 'तारा' रखा है, मुझे यह नाम पसंद आया।''
Advertisement
तारा का जन्म 10 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। कपल ने अपनी बेटी की फोटोज शेयर नहीं करने का निर्णय लिया है।
Advertisement
अंशुमन ने कहा, “कुछ चीजों को शेयर करने की जरूरत नहीं होती। ऐसी दुनिया में जहां लाइक्स, फॉलोअर्स गिनने का जुनून सवार है, मैं चीजों को निजी रखता हूं।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 March 2024 at 22:50 IST