अपडेटेड 24 June 2024 at 09:54 IST
कंगना मैं आपको नहीं जानता और ये चीज…. एक्ट्रेस ने लगाई लताड़ तो फिर बोले अन्नू कपूर, मांगी माफी
Annu Kapoor Kangana Ranaut: जैसे ही कंगना का बयान वायरल हुआ, अन्नू कपूर ने भी एक लंबे चौढ़े सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिएक्ट कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Annu Kapoor Kangana Ranaut: दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर ने कुछ दिन पहले फिल्म 'हमारे बारह' के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था जिसपर जमकर कंट्रोवर्सी हुई। थप्पड़ कांड पर किए गए सवाल पर उन्होंने कंगना रनौत को ही पहचानने से इनकार कर दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने जोरदार पलटवार किया। अब अन्नू ने बीजेपी सांसद से माफी मांग ली है।
दरअसल, अन्नू से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना के थप्पड़ कांड के बारे में सवाल किया गया जिसमें एक्टर ने पूछा- ‘ये कंगनी जी हैं कौन’। इसके बाद उन्होंने कहा- ‘आप पूछ रहे हैं तो बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या? सांसद है तो और पावरफुल हो गई होंगी। मैं सुंदर नहीं हूं तो मुझे पहले से ही नफरत है’।
अन्नू कपूर ने क्यों मांगी कंगना रनौत से माफी?
अन्नू कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद कंगना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए पलटवार किया। उन्होंने लिखा- “क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वो खूबसूरत हो तो उससे और ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह पावरफुल है तो उससे और भी ज्यादा शिद्दत से नफरत करने लग जाते हैं? क्या यह सच है?”
जैसे ही कंगना का ये बयान वायरल हुआ, अन्नू कपूर ने भी एक लंबे चौढ़े सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिएक्ट कर दिया है। उन्होंने लिखा कि हर महिला उनके लिए सम्मानजनक और योग्य है, और उनका अनादर करने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आगे बताया कि वे फिल्में, अखबार वगैरह नहीं पढ़ते इसलिए चाहें तो उन्हें मूर्ख बुलाया जा सकता है लेकिन मूर्ख होना अपराध नहीं है। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को ना जानना भी कोई अपराध नहीं होता।
Advertisement
I am responsible for what I Speak and I am Not responsible for what others understand. Jai Hind Vande Matram 🙏🙏 pic.twitter.com/p0rX9ETbm3
— ANNU KAPOOR (@annukapoor_) June 22, 2024
‘मैंने ना अपमानजनक शब्द सोचे और ना कहे’
अन्नू ने आगे लिखा- 'मैं आपको (कंगना) नहीं जानता और इस बात को आप स्त्री कोटि निरादर की गरिमा में ना शामिल करें।' उन्होंने आगे कहा कि वह छोटे और मामूली इंसान हैं और उन्होंने कोई अपमानजनक शब्द ना सोचे हैं और ना कहे हैं। वो केवल उस चीज के लिए जिम्मेदार हैं जो उन्होंने कहा है, उस चीज के लिए नहीं जो समझा गया है। उन्होंने आगे लिखा कि फिर भी अगर कंगना को किसी बात का बुरा लगा तो वह माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़ेंः महिला खूबसूरत हो तो… थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर ने दिया ऐसा बयान, कंगना ने किया जोरदार पलटवार
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 09:54 IST