अपडेटेड 8 February 2021 at 10:32 IST

‘धक धक’ गाने पर अंकिता लोखंडे की अदाएं देख पागल हुए फैंस, VIDEO वायरल

अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड के सबसे सेक्सी गाने ‘धक धक करने लगा’ पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

बॉलीवुड की डांसिंग और एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को न केवल कई बेहतरीन फिल्में दी हैं बल्कि ऐसे कई यादगार गाने भी दिए हैं जो दशकों बाद भी फैंस के जेहन में उतरे हुए हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह माधुरी के आईकोनिक गाने ‘धक धक’ पर नाचती नजर आ रही हैं।

‘धक धक’ पर अंकिता लोखंडे ने किया डांस

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड के सबसे सेक्सी गाने में से एक ‘धक धक करने लगा’ पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान, उन्होंने पीली साड़ी पहनी हुई थी। वीडियो में लाईट बंद थी और कुछ सुंदर सी कैंडल जल रही थी जिसे देख अंकिता के डांस वीडियो का पूरा माहौल ही बन गया था। 

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “एक कलाकार हमेशा एक कलाकार रहेगा, चाहे वे छोटे पर्दे पर प्रदर्शन करें या बड़े पर्दे पर या एक इंस्टाग्राम रील पर। माधुरी दीक्षित मैम, हमेशा आपकी फैन रहुंगी।”

Advertisement

यहां देखें वीडियो-

अंकिता लोखंडे का करियर

Advertisement

ये तो सभी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे को अपने डेब्यू शो ‘पवित्र रिश्ता’ से ही काफी फेम मिल गया था जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर रही थी। बाद में वह कई अन्य टीवी शो में दिखाई दी और ‘एक थी नायका’ और ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ेंः सुशांत का ये गाना सुन भावुक हुई अंकिता लोखंडे, कहा- ‘आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं’

टीवी पर अपनी छाप छोड़ने के बाद, उन्होंने पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। कंगना रनौत की फिल्म में अंकिता लोखंडे ने झलकारीबाई का किरदार निभाया था। फिर वह फिल्म ‘बागी 3’ में रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आई।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 February 2021 at 10:06 IST