अपडेटेड 27 February 2024 at 11:39 IST
एनिमल वेलफेयर पहल Vantara की शुरुआत, बॉलीवुड सितारों ने जमकर की Anant Ambani की तारीफ
Anant Ambani's 'Vantara' initiative: बॉलीवुड सितारों ने गुजरात में 26 फरवरी को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट द्वारा शुरू की गई 'वंतारा' पहल की खूब तारीफ की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Anant Ambani's 'Vantara' initiative: रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर अनंत अंबानी ने 26 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघर, रेस्क्यू सेंटर और रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने के लिए ‘वंतारा’ पहल शुरू की है। जिसे लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की तारीफ भी की है।
करिश्मा कपूर, सारा अली खान, वरुण धवन ने 'वंतारा' पहल की तारीफ की
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक के 'वंतारा' लॉन्च की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहल की ऑफिशियल घोषणा के बारे में लिखा, "एक जुनून होने से एक मिशन बनने तक।" उन्होंने यह भी कहा, "वंतारा निश्चित रूप से बेहद जरूरी ग्लोबल संरक्षण प्रयास में लीडिंग कंट्रीब्यूटर है।"
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी इस पहल की सराहना की और दंपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई दी। एक्ट्रेस ने लिखा, "यह बेहद शानदार है।" वहीं, एक्टर वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या नेक पहल है, अनंत अम्बानी एक लंबे अरसे से जानवरों के प्रति अपने प्यार को लेकर जाने जाते हैं। आज हम सभी इसके गवाह बने।”
इनके अलावा एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी एक वीडियो शेयर कर अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और रिलायंस फाउंडेशन को बधाई दी और लिखा, "विजन, कड़ी मेहनत और जुनून जिसने अनगिनत जानवरों के जीवन को बचाया और पुनर्वास किया है।" वहीं, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "कभी-कभी, इंसान ये छोटी-छोटी चीजें करते हैं जो मानवता में मेरा विश्वास बहाल करती हैं।" उन्होंने आगे अनंत अंबानी को शुक्रिया कहते हुए लिखा, “यह बहुत अद्भुत है। मुझे बहुत ख़ुशी होती है।"
Advertisement
क्या है 'वंतारा'
'वंतारा' एक व्यापक पहल है जो भारत और विदेशों में घायल और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और उनके पुनर्वास पर केंद्रित है। गुजरात में रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के ग्रीन बेल्ट के भीतर 3,000 एकड़ में फैले, 'वंतारा' का लक्ष्य विश्व स्तर पर संरक्षण प्रयासों में लीडिंग कंट्रीब्यूटर्स में से एक बनना है। रिलायंस ने अपने बयान में कहा, "वंतारा की परिकल्पना और जन्म अनंत अंबानी के नेतृत्व में किया गया है।"
गुजरात में इस पहल की शुरुआत के बाद अनंत अंबानी ने एएनआई को बताया कि "मेरी प्रेरणा का स्रोत मेरी मां थीं और इसके साथ ही हमें हिंदू धर्म या सनातन धर्म में जो सिखाया गया है, वह था और इसीलिए मैंने इसे बनाया है। जैसा कि कहा जाता है, 'छोटी पानी की बूंदें एक बड़े महासागर को भर देती हैं। यह होना चाहिए हर इंसान के दिल में यह बात है कि हर प्राणी एक जैसा है। अगर यही विचार प्रक्रिया होगी तो हर किसी को प्रेरणा मिलेगी और भारत विश्व स्तर पर एक अनोखा केस स्टडी बन सकता है, जहां हम जानवरों के कल्याण के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।" बता दें, 650 एकड़ में फैला हुआ 'वंतारा' बचाव और पुनर्वास केंद्र 3000 एकड़ के विशाल परिसर में स्थापित किया गया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 11:35 IST