अपडेटेड 30 October 2024 at 13:42 IST
एक्शन-ड्रामा में नजर आएंगे अनिल कपूर, शुरू हई ‘सूबेदार’ की शूटिंग
फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
एक्शन-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। सुरेश त्रिवेणी ने मनोरंजन जगत को ‘जलसा’ और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी सफल फिल्में दी हैं।
फिल्म निर्माता ने बुधवार को एक पोस्ट साझा कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। इसके साथ ही निर्माता ने फिल्म से अनिल कपूर का लुक भी साझा किया है। फिल्म में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राधिका अनिल कपूर की बेटी श्यामा की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अनिल कपूर और राधिका मदान के साथ-साथ और भी कई शानदार कलाकार अहम रोल में हैं।
Advertisement
वहीं, फिल्म की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो ‘सूबेदार’ भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाई गई है। इसमें वह तमाम परिस्थितियों के बीच जीवन जीने की चुनौतियों से जूझता है और अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों को संभालता है।
कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अपने भीतर के दुश्मनों से लड़ना होगा। अनिल ने जून 2024 की शुरुआत में ही फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी।
Advertisement
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है और सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर द्वारा लिखित है। फिल्म के संवाद को सुरेश त्रिवेणी और सौरभ ने लिखा है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी।
इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो अनिल कपूर हाल ही में स्ट्रीमिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन की मेजबानी करते नजर आए थे। 'बिग बॉस ओटीटी' की जीत का ताज सना मकबूल के सिर पर सजा था।
अनिल कपूर ने सत्तीराजू लक्ष्मीनारायण द्वारा निर्देशित 1983 की रोमांस-ड्रामा फिल्म 'वो सात दिन' से डेब्यू किया था।
अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक दृश्य का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था ‘आज मैंने एक अभिनेता और एक मनोरंजनकर्ता के रूप में 40 साल पूरे कर लिए हैं।‘
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 13:42 IST