अपडेटेड 2 March 2024 at 20:54 IST

Anant Radhika Pre Wedding: जंगल-थीम वाली पार्टी के लिए तैयार हुए विकी-कैट, देखें इनसाइड फोटोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन जंगल सफारी थीम पर फंक्शन शुरू हुआ, जिसकी कुछ इंसाइड तस्वीरें सामने आई हैं।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal Katrina Kaif
अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे विकी कैट | Image: Saina Nehwal/Instagram

Anant Radhika Pre Wedding Inside Photos Viral: इन दिनों जिधर देखो उधर बस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की चर्चा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस फंक्शन का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया गया हैं, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से नामचीन हस्तियां पहुंची हैं। फंक्शन के पहले दिन अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने अपने शो से समां बांध दिया था, वहीं दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

अनंत राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत जंगल सफारी कार्यक्रम 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' से हुई। इसी बीच दूसरे दिन के पहले कार्यक्रम के मेहमानों की इनसाइड फोटोड इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

प्री-वेडिंग फंक्शन से कैट-विकी की पहली तस्वीर आई सामने

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाली बॉलीवुड हस्तियों की लिस्ट में अब कैटरीना कैफ और विकी कौशल का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि यह कपल फंक्शन में एक दिन लेट पहुंचा है। दूसरे दिन के कार्यक्रम के लिए कैट-विकी पूरी तरह से तैयार हैं। इनकी तस्वीर भी सामन आई है, जिसमें कपल के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी नजर आ रही हैं।

मार्क ज़ुकेरबर्ग ने भी शेयर की जंगल थीम वाली फोटो

मेटा के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग भी अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में शामिल हुए हैं। उन्होंने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जंगर सफारी की थीम को ध्यान में रखते हुए फूल और जानवर के प्रिंट वाले ड्रेस में नजर आ रहे हैं। मेटा सीइओ ने चीते कि प्रिंट वाली शर्ट पहनी है, जो भारत के राष्ट्रीय पशु का प्रतीक है। ऐसे ही फंक्शन में शामिल हुए सभी गेस्ट्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisement

जंगल सफारी थीम के लिए तैयार हुए सेलेब्स

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स दूसरे दिन की थीम जंगल सफारी 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा राजपूत संग दूसरे दिन अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में पहुंचे।

वहीं दूसरे दिन की जंगल सफारी थीम के लिए एक्ट्रेस नीतू कपूर ने चीता प्रिंट आउटफिट में सेल्फी शेयर की। साइना नेहवाल ने जेनेलिया डी सूजा और रितेश देशमुख के साथ दूसरे दिन की तस्वीर शेयर की।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Anant-Radhika Pre Wedding: जान्हवी कपूर के साथ 'झिंगाट' गाने पर जमकर थिरकीं रिहाना, वीडियो हुआ वायरल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 20:54 IST