अपडेटेड 1 March 2024 at 21:03 IST
Anant-Radhika Pre Wedding: पटौदी खानदान की धांसू एंट्री, बेटे जेह को कंधे पर बैठाए जामनगर पहुंचे सैफ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पटौदी खानदान को जामनगर में स्पॉट किया गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Anant-Radhika Pre Wedding: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग जल्द ही अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन इसके पहले इनके लिए गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है, जो 3 दिनों तक चलने वाला है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार से शूरू हो गया है। इस फंक्शन का हिस्सा के बनने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई जानी-मानी हस्तियां पहंच रही हैं। वहीं इस लिस्ट में अब पटौदी खानदान का नाम भी शामिल हो गया है।
सैफ के कंधे पर बैठकर जामनगर पहुंचे जेह
अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए पूरा पटौती खानदान जामनगर पहुंच चुका है। सैफ अली खान के साथ पत्नी करीना कपूर खान, साली करिश्मा कपूर, बेटी सारा अली खान और तीनों बेटे भी साथ में जामनगर पहुंचे। इस बीच जहां इब्राहिम और करीना की स्वीट मुलाकात फैंस को काफी पसंद आती है, वहीं करीना की लाडले जेह डैडी सैफ के कंधे पर बैठकर अंबानी के फंक्शन में रॉयल एंट्री लेटे दिखे।
सिड-कियारा ने भी ली धांसू एंट्री
जामनगर में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी पहुंच चुके हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉय किया गया था।
Advertisement
अनंत-राधिका की शादी में इतने करोड़ होंगे खर्च
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इसी साल जुलाई महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले 1-3 मार्च तक जामनगर में इनके प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है, जिसमें भारत से लेकर विदेशों तक की कई मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं। देश-विदेश से कई नामी हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं। मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने शाही इंतजाम किए हैं।
अनंत-राधिका की शादी का ये पूरा इवेंट गुजरात के जामनगर में अंबानी आवास पर 3,000 एकड़ के बगीचे में होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 20:24 IST