अपडेटेड 13 November 2022 at 21:45 IST
Rakesh Kumar's Demise: निर्देशक राकेश कुमार के अंतिम संस्कार में जाने से क्यों हिचकिचा रहे हैं अमिताभ बच्चन? जानें वजह
Rakesh Sharma Demise: निर्देशक की मौत पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शोक व्यक्त करते हुए एक ब्लॉग लिखा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakesh Sharma Demise: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने 10 नवंबर, 2022 को एक दिग्गज निर्माता को खो दिया। 81 साल की उम्र में फिल्ममेकर राकेश शर्मा (Rakesh Sharma Death) का निधन हो गया। दिवंगत निर्देशक मिस्टर नटवरलाल, हेरा फेरी, खून पासीना और याराना जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है।
निर्देशक की मौत पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शोक व्यक्त करते हुए एक ब्लॉग लिखा। अभिनेता ने यह भी बताया कि वह दिवंगत फिल्म निर्माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से क्यों हिचकिचा रहे हैं। अमिताभ बच्चन और राकेश शर्मा ने मिस्टर नटवरलाल और याराना सहित कई प्रोजेक्ट में एक साथ काम किया है।
राकेश शर्मा के निधन से टूटा अमिताभ का दिल
अपने ब्लॉग में, 'झुंड' फिल्म के अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने राकेश शर्मा के साथ एक विशेष बंधन साझा किया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने शर्मा को एक दयालु इंसान बताया जो अपने कलाकारों को किसी भी तरह का असुविधा नहीं होने देते थे। अमिताभ बच्चन ने लिखा, "एक-एक करके सब चले जाते हैं.. लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ जाते हैं जिसे हटाना या भूलना मुश्किल होता है।''
बिग बी ने आगे कहा, "उनकी स्क्रीन प्ले और निर्देशन की समझ, पल के हिसाब से लेखन और निष्पादन और नट्टू और याराना के दौरान लोकेशन पर मजेदार समय को भूल पाना मुश्किल है। फिल्म करने के दौरान अपने कलाकारों को ऑफ डे देने की आजादी देना या उनके साथ हंसी मजाक करना, राकेश शर्मा की एक अलग पहचान थी।'
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 'राकेश शर्मा सबसे मिलनसार और दयालु इंसान थे। किसी भी तरह की असुविधा के लिए कदम उठाने के लिए तैयार रहते थे जो उन्हें खास बनाती थी।''
Advertisement
अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए लिखा कि वह शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने से हिचकिचा रहे हैं क्योंकि वह उनके नश्वर अवशेषों को नहीं देख पाएंगे। उन्होंने लिखा, "नहीं, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचाऊंगा.. क्योंकि मैं एक निष्क्रिय राकेश की दृष्टि को सहन नहीं कर पाऊंगा!" रनवे 34 अभिनेता ने कई अभिनेताओं की सफलता का श्रेय दिवंगत फिल्म निर्माता को दिया।''
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 November 2022 at 21:45 IST