sb.scorecardresearch

अपडेटेड 15:47 IST, April 2nd 2024

मुंबई में समुद्र के नीचे सुरंग देखकर दंग रह गए अमिताभ बच्चन, बिग बी ने शेयर किया वीडियो

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में समुद्र के अंदर देश की पहली टनेल की यात्रा की। यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए।

Amitabh Bachchan
टनेल देखकर दंग रह गए बिग बी | Image: IANS

Amitabh Bachchan Video: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में समुद्र के अंदर देश की पहली टनेल की यात्रा की। यात्रा के दौरान बिग बी काफी आश्चर्यचकित नजर आए।

अमिताभ ने एक्स पर अपने फैंस के लिए इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया।

क्लिप में उनकी कार को टनेल से गुजरते हुए देखा जा सकता है। वह कार की पिछली सीट पर बैठकर टनेल का नजारा ले रहे हैं।

टनेल को देखकर आश्चर्यचकित हुए सिने आइकन ने वीडियो को कैप्शन दिया: "पहली बार टनेल में गया, हाजी अली से पहले प्रवेश करें और मरीन ड्राइव के आधे रास्ते से बाहर .. चमत्कार।"

अभिनेता इस टनेल से होकर कहां जा रहे थे, उन्‍होंने इस बात का खुलासा नहीं किया।

बिग बी जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्‍ट 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई देंगे, जिसमें कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। 

पब्लिश्ड 14:26 IST, April 2nd 2024