अपडेटेड 18 January 2022 at 20:02 IST

अमिताभ बच्चन ने 19वीं पुण्यतिथि पर पिता हरिवंश राय बच्चन को किया याद, लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है।

Follow : Google News Icon  
Amitabh bachchan
Image: Instagram/@amitabhbachchan
Amitabh bachchan Image: Instagram/@amitabhbachchan | Image: self

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज भी इंडस्ट्री में छाए रहते हैं। बिग बी (Bigg B) का अभिनय और स्टाइल हमेशा से दर्शकों को पसंद आया है। खास बात यह है कि महानायक इस बीजी शेड्यूल में भी सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करना नहीं भूलते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के 19वीं पुण्यतिथि उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है। बता दें हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) का निधन का निधन 2003 में हुआ है। वे अक्सर अपने पिता की याद में अपनी इमोशन को शेयर शेयर करते हैं।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खास तौर पर अपने पुरानी यादों को ताजा करते हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का इंतजार रहता है। इस बीच उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के 19वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल नोट लिखा’’ आधी रात बीत चुकी है और अगले दिन तक... और बाबूजी की याद... उनकी 'पुण्य तिथि'... पुण्यतिथि पर उनके असाधारण जीवन के पूरा होने का क्षण... और हमने साहित्य की दुनिया में उनके योगदान के बारे में एक बाल भी नहीं छुआ है ... और न ही ऐसा करने का प्रयास किया गया है ... लेकिन कुछ ऐसे हैं जो महत्व देते हैं और अपनी इच्छाओं को प्रदर्शित करते हैं... पोलैंड में व्रोकला शहर की तरह, जहां उनकी लघु प्रतिमा सड़क को सुशोभित करती है।" । इस पोस्ट पर फैंस के भी कमेंट्स मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Boney Kapoor: श्रीदेवी की याद में बोनी कपूर हुए इमोशनल, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

पुराने दिनों को किया याद

Advertisement

दिग्गज एक्टर ने हाल ही में अपने पुराने दिनों को याद किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी यंग एज की तस्वीरों को शेयर कर फैंस का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें ‍वह यंग एज में नजर आ रहे हैं। बता दें दिग्गज एक्टर इस तस्वीर में मॉडल लुक में पोज देते हुए नजर आए। अपने पोस्ट को शेयर करते हुए महानायक ने कैप्शन में लिखा ”जाने कहां गए वो दिन “।

ये भी पढ़ें- सोहा अली खान के शो 'कौन बनेगा शिखरवती' की भाभी करीना ने की तारीफ, कहा- ‘मजेदार’

Advertisement

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 18 January 2022 at 20:01 IST