अपडेटेड 27 May 2024 at 14:47 IST

काव्या मारन को रोता देख टूटा अमिताभ का दिल, कहा- SRH ने निराश बहुत किया लेकिन ये प्यारी…

Amitabh Bachchan on Kavya Maran Video: अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में KKR की जीत और SRH की हार को लेकर लिखा है। साथ ही काव्या मारन के वायरल वीडियो पर भी रिएक्ट किया।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Bachchan on Kavya Maran Video
काव्या मारन के वीडियो पर अमिताभ बच्चन | Image: X

Amitabh Bachchan on Kavya Maran Video: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कल रात यानि 26 मई को खत्म हुआ। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह धो डाला। SRH की हार पर उसकी मालकिन काव्या मारन अपने आंसू नहीं रोक पाईं जिसे देख फैंस का दिल टूट गया है। अब बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी उनके रिएक्शन पर कमेंट किया है।

बिग बी ने 26 मई को अपने ब्लॉग में KKR की जीत और SRH की हार को लेकर लिखा है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार IPL का खिताब जीतने पर बधाई दी और साथ ही लिखा कि SRH को हारता देख उन्हें काफी बुरा लगा है।

काव्या मारन को इमोशनल देख क्या बोले बिग बी?

सीनियर बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि “IPL का फाइनल मुकाबला खत्म हो गया है और KKR ने सबसे शानदार जीत हासिल की है। SRH बस मात खा गई.. कई मायनों में निराशाजनक रही क्योंकि SRH एक अच्छी टीम है और बाकी के मैचों में सभी ने देखा है कि उन्होंने क्या कमाल का खेला है”।

उन्होंने आगे लिखा- “लेकिन जो बात देखने में सबसे अधिक इमोशनल थी, वह थी स्टेडियम में SRH की मालकिन.. ब्यूटीफुल यंग लेडी जो हार के बाद इमोशनल हो गई और रोने लगी। उसने कैमरे से भी अपना चेहरा फेर लिया ताकि अपनी भावनाएं छिपा सके। मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा”।

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने आगे काव्या को मैसेज देते हुए लिखा- ‘कोई बात नहीं.. कल एक और दिन आएगा.. मेरी डियर’।

KKR ने 10 साल बाद जीती IPL की ट्रॉफी

26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में IPL 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की SRH बैक टू बैक विकेट गंवाती रही। उसने केवल 113 रनों का टारगेट दिया जिसे KKR ने 11 ओवर से भी कम में आराम से पार कर लिया और तीसरी बार चैंपियन बन गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IPL: जीत के बाद KKR ने 'फ्लाइंग किस' देकर किसे चिढ़ाया? इस खिलाड़ी पर बहुत भारी पड़ा था ये जश्न

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 14:36 IST