sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:59 IST, June 20th 2024

'कल्कि 2898 एडी भविष्य पर आधारित अद्भुत फिल्म', अमिताभ बच्चन ने की डायरेक्टर नाग अश्विन की खूब तारीफ

Amitabh Bachchan ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि कोई व्यक्ति भविष्य में इतने आगे के समय पर आधारित किसी फिल्म की कल्पना कैसे कर सकता है।

Follow: Google News Icon
  • share
kalki 2989 ad amitabh bachchan
कल्कि 2898 एडी फिल्म का इवेंट | Image: X

Amitabh Bachchan in Kalki 2898 AD: प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि वह भविष्य पर आधारित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जिसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं दिखाया गया। इसका निर्देशन 'महानति' फिल्म से प्रसिद्ध हुए नाग अश्विन ने किया है।

‘ये हैरान कर देने वा था…’

अमिताभ बच्चन ने यहां फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ''जब नाग (अश्विन) मेरे पास आए और इस फिल्म के बारे में मुझे बताया तो उनके जाने के बाद मैंने सोचा...यह बिल्कुल हैरान कर देने वाला है।'' उन्होंने कहा, ''यह अविश्वसनीय है कि कोई व्यक्ति भविष्य में इतने आगे के समय पर आधारित किसी फिल्म की कल्पना कैसे कर सकता है।''

इन दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म निर्माताओं ने इस कार्यक्रम में फिल्म का नया ट्रेलर जारी किया। कार्यक्रम में मुख्य अभिनेता प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी मौजूद थे। कार्यक्रम की मेजबानी अभिनेता-निर्माता राणा दग्गुबाती ने की। 'कल्कि 2898 एडी' पर काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए बच्चन ने कहा कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है।

'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: जब कार्तिक आर्यन ने खरीदी थर्ड-हैंड कार, कपिल शर्मा शो में सुनाया मजेदार किस्सा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 15:06 IST, June 20th 2024