अपडेटेड 23 December 2025 at 13:35 IST
'आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर गई', धर्मेंद्र की Ikkis में नाती अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस से गदगद अमिताभ बच्चन, तारीफों के बांधे पुल
Amitabh Bachchan praised Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा 'इक्कीस' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को अमिताभ को इंप्रेस कर दिया है और वो अगस्त्य की जमकर तारीफ करते नजर आए। 'इक्कीस' में आखिरी बार धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Amitabh Bachchan on Ikkis: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होनी है, लेकिन इससे पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बिग बी भी पहुंचे। अमिताभ ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया और वो इसमें अगस्त्य की परफॉर्मेंस से गदगद हो गए।
फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसलिए फिल्म का नाम 'इक्कीस' रखा गया। वहीं, फिल्म में धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे।
बिग बी ने पुरानी यादों को किया ताजा
'इक्कीस' देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया। इस दौरान वे अगस्त्य के पैदा होने से लेकर बड़े होने तक कई पलों को याद करते हुए इमोशनल भी होते दिखाई दिए।
बिग बी ने लिखा, "भावनाएं उमड़ रही हैं... आज भी ऐसा ही हुआ, जब मैंने अपने पोते को Ikkis में शानदार प्रदर्शन करते देखा। उस समय जब उसकी मां श्वेता को आखिरी लेबर पेन होने पर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। उसका जन्म... कुछ ही घंटों बाद उसे गोद में लेना और इस बात पर चर्चा करना कि क्या उसकी आंखें नीली थीं। फिर जब वह थोड़ा बड़ा हुआ और उसे अपनी बाहों में लिया और वह मेरी दाढ़ी से खेलता था।"
Advertisement
‘जब वो फ्रेम में आता है, नजरें नहीं हटा पाता’
अमिताभ ने आगे लिखा, "उसके बड़े होने तक... उसके एक्टर बनने के आखिरी निजी फैसले तक और आज उसे पर्दे पर देखना, जब भी वह फिल्म के फ्रेम में आता है, मैं उससे अपनी नजरें नहीं हटा पाता। उसकी मैच्योरिटी, उसके परफॉर्मेंस में बिना मिलावट वाली ईमानदारी, उसकी मौजूदगी उस किरदार को सही ठहराती है जिसे वह निभा रहा है। कोई दिखावा नहीं, बस अरुण खेत्रपाल जैसा सैनिक, जिसने 21 साल की उम्र में अपनी बहादुरी से 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश की रक्षा की। कुछ भी ज्यादा नहीं, बस हर शॉट में परफेक्शन।"
उन्होंने अगस्त्य की तारीफ में कहा, "जब वह फ्रेम में होता है तो आप सिर्फ उसे ही देखते हैं और यह कोई नाना नहीं कह रहा है, यह सिनेमा का एक अनुभवी दर्शक कह रहा है। फिल्म अपने प्रेजेंटेशन में बेदाग है। इसकी राइटिंग, इसका डायरेक्शन और जब यह खत्म होती है, तो आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर जाती हैं। कुछ बोल नहीं पाता।"
Advertisement
बता दें कि 'इक्कीस' के जरिए एक्टर अक्षय कुमार की सिमर भाटिया भी डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने थी। बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को 1 जनवरी 2026 तक खिसका दिया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 13:35 IST