Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 14:35 IST

Amitabh Bachchan Wedding Anniversary: तेरे मेरे मिलन की ये रैना... फैंस ने लुटाया प्यार तो अमिताभ ने किया धन्यवाद, फिर क्यों मांगी क्षमा?

आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 52 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर बिग बी पर जमकर प्यार लुटाया है। अमिताभ बच्चन को लगातार मिल रही बधाइओं को लेकर उन्होंने उन फैंस से क्षमा भी मांगी है जिनका वो रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Amitabh-bacchan-jaya-bacchan-marriage
Amitabh Bachchan Wedding Anniversary: तेरे मेरे मिलन की ये रैना... फैंस ने लुटाया प्यार तो अमिताभ ने किया धन्यवाद, फिर क्यों मांगी क्षमा? | Image: X- @NadkarAmit

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्री जया भादुड़ी (अब बच्चन) की शादी को आज 52 साल पूरे हो गए हैं। यह जोड़ी 3 जून 1973 को मुंबई में विवाह बंधन में बंधी थी। आज, 3 जून 2025 को वे अपनी शादी की 52वीं सालगिरह मना रहे हैं। अमिताभ और जया की जोड़ी न सिर्फ रियल लाइफ में बल्कि रील लाइफ में भी बेहद सफल रही है। दोनों ने साथ मिलकर जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, मिली, और कभी खुशी कभी ग़म जैसी सुपरहिट और यादगार फिल्मों में काम किया है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। ऐसे में बिग बी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से मिल रही बधाइयों को लेकर धन्यवाद दिया है।


अमिताभ और जया की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे चहेती जोड़ियों में शुमार है।  अमिताभ और जया बच्चन की पुरानी तस्वीरें और किस्से आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि उनकी प्रेम कहानी और साथ निभाने की मिसाल आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है। 52 सालों का साथ। ये सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक ऐसी गाथा है जो भरोसे, समझदारी और अटूट बंधन की मिसाल पेश करती है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए एक और मैसेज साझा किया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की 52वीं सालगिरह के मौके पर अपने उन फैंस से माफी भी मांगी है जिन्हें वो बधाई देने के बाद रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'इस जिन सब ने जया और मुझे, हमारी विवाह जयंती पे बधाइयां दी हैं, मैं अपना आभार और स्नेह व्यक्त करता हूं! सब को व्यक्तिगत रूप से उत्तर न दे पाऊंगा, क्षमा 🙏'


तेरे मेरे मिलन की ये रैना... फैन ने ऐसे दी बधाई

वहीं सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अमित नाडकर नाम के एक फैन ने बिग बी को बधाई देते हुए लिखा है, 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना …..3rd जून 1973...' 52वीं सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई इस पोस्ट के साथ उस शख्स ने इसे अमिताभ बच्चन को टैग भी किया है। इस पोस्ट में अमित नाडकर ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की तस्वीरों को भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्च दूल्हे के रूप में तो जया बच्चन लाल जोड़े में दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं।


52 सालों से साथ-साथ

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अब से 52 साल पहले शादी के बंधन में बंध थे। इन 52 सालों में दोनों ने काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन भी एक दूसरे अलग नहीं हुए। हर परिस्थिति में बच्चन कपल ने एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखा। बॉलीवुड इंडस्ट्री के परफेक्टर कपल कहे जाने वाले जया और अमिताभ ने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। अगर बॉलीवुड के सिनेमाई पर्दे की बात करें तो यहां भी इनकी जोड़ी हिट रही है। दोनों ने जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, मिली, और कभी खुशी कभी ग़म जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें पहली ही नजर में अमिताभ से प्यार हो गया था। इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। तब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे और जया एक स्टैब्लिश्ड हिरोइन बन चुकीं थीं।

यह भी पढ़ेंः 'घर में अकेली हूं, डर...', अंकिता के सामने उषा ताई ने बयां किया दर्द

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 14:35 IST