अपडेटेड 18 March 2024 at 16:30 IST
बेटी के बचपन को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- आज परिवार को एक टेबल पर देखकर...
Amitabh bachchan note: बेटी के 50वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, जिसने बिग बी के चाहने वालों को चिंता में डाल दिया। इस बीच अब बच्चन परिवार ने एक साथ कुछ खुशियां के पल बिताएं हैं, जिसको लेकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए।
दरअसल, रविवार (17 मार्च) को अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। श्वेता के जन्मदिन के मौके पर उनके घर पर एक पार्टी रखी गई। इसमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और खास दोस्तों ने भी शिरकत की।
अमिताभ बच्चन ने किया पुराने दिनों को याद
बेटी के 50वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की। साथ ही वह इस दौरान पुराने दिनों को भी याद किया।
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते हैं। बेटी श्वेता के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने उन्होंने एक नोट शेयर किया। बिग बी ने लिखा, "आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आज का दिन उल्लास से भरा रहा। श्वेता अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रही हैं।"
Advertisement
इमोशनल हुए बिग बी
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को भी याद किया जब वह पहली बार श्वेता और अभिषेक को 'प्रतीक्षा' में लेकर आए थे। उन्होंने लिखा- “जब वो अपने घर प्रतीक्षा में पहली बार आए थे तब श्वेता मुश्किल से 2 साल की थीं और अभिषेक कुछ महीनों के थे। और आज उन्हें उसी घर में एक ही टेबल पर यह दिन मनाते हुए देखना... बच्चे और पोते-पोतियां सभी एक साथ। जीवन एक आश्चर्य है।”
बिग बी ने आगे फैमिली वैल्यू पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा, "परिवार प्रेम, एकजुटता और एक-दूसरे की खुशियों का सबसे बड़ा बंधन है, यह हमेशा कायम रहे और परिवार एक-दूसरे के लिए सर्वोच्च है।"
Advertisement
अस्पताल में भर्ती होने की खबर को बताया फर्जी
बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन को लेकर यह खबर सामने आई थी कि उनके पैर में खून के थक्का जमने और ब्लॉकेज होने की वजह से एंजियोप्लास्टी हुई है। इसके बाद फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए थे। हालांकि बिग बी ने बाद में इन खबरों को फर्जी बताया और कहा कि वह एकदम ठीक हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 16:23 IST