अपडेटेड 6 March 2025 at 08:14 IST

नेपोटिज्म की नेगेटिविटी का शिकार हुए अभिषेक बच्चन? फैन के पोस्ट पर बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट, बोले- मैं उसका बाप हूं...

Abhishek Bachchan:अभिषेक बच्चन के पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं जो अपने समय के टॉप स्टार्स में शामिल थे। ऐसे में उन्हें हमेशा दोनों से कंपेयर किया गया।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Bachchan on Abhishek Bachchan
Amitabh Bachchan on Abhishek Bachchan | Image: X

Amitabh Bachchan on Abhishek Bachchan: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कभी अपने बेटे अभिषेक बच्चन को हाइप करने का मौका नहीं छोड़ते। वो हमेशा अभिषेक की फिल्मों को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं। हालांकि, इस बार बिग बी ने एक फैन के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए पहली बार नेपोटिज्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

अभिषेक बच्चन के पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं जो अपने समय के टॉप स्टार्स में शामिल थे। ऐसे में अभिषेक को हमेशा दोनों से कंपेयर किया गया है। उन्हें अपने करियर में इतनी शानदार परफॉर्मेंसेस देने के बाद भी वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वो डिजर्ब करते हैं। सीनियर बच्चन ने इसे लेकर ही अपने बेटे का पक्ष रखा है। 

अभिषेक बच्चन और नेपोटिज्म पर बोले बिग बी

एक एक्स यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कैसे अभिषेक बॉक्स ऑफिस पर कई सफल फिल्मों देने के बावजूद "बेवजह नेपोटिज्म की नेगेटिविटी का शिकार" बन गए हैं। उसने आगे लिखा कि वो यही सोचता है कि अभिषेक बच्चन की फिल्मोग्राफी में काफी सारी शानदार फिल्में हैं लेकिन नेपोटिज्म के चलते उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली। 

अब बिग बी ने उस फैन के पोस्ट को रीशेयर किया है और लिखा, "मुझे भी ऐसा ही लगता है.. और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं"। इतना ही नहीं, उन्होंने अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही और इनायत वर्मा की आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के ट्रेलर को भी फिर से शेयर किया है।

Advertisement

अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्में

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बी हैप्पी’ एक अकेले पिता और उसकी बेटी की जर्नी दिखाएगी जो देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करना चाहती है। यह फिल्म 15 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। 

‘बी हैप्पी’ के अलावा, अभिषेक के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है, जिसमें उनके साथ साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, सौंदर्या शर्मा, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह और सोनम बाजवा भी नजर आने वाले हैं। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘सिर्फ नयनतारा कहें, लेडी सुपरस्टार नहीं…’; साउथ स्टार ने दर्शकों और मीडिया से की अपील

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 08:14 IST