अपडेटेड 23 February 2024 at 11:44 IST

राहुल के मंदिर वाले बयान पर बिग बी ने इशारों-इशारों में दिया जवाब? लिखा- वर्कआउट का समय हो गया

Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Amitabh Shares Cryptic Post After Rahul Gandhi Takes A Jibe At Bachchans
Amitabh Shares Cryptic Post After Rahul Gandhi Takes A Jibe At Bachchans | Image: Instagram

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस साल जनवरी में हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या गए थे। बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक रैली के दौरान बिग बी और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पर कमेंट किया। अब इस बीच, सीनियर बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जो राहुल से जोड़कर देखा जा रहा है।

बॉलीवुड के शहंशाह ने डायरेक्ट तो कांग्रेस नेता के बयान पर रिएक्ट नहीं किया लेकिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने खुलासा किया कि वह बाकी चीजों को साइड में रखकर अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं।

राहुल गांधी के बयान के बाद अमिताभ बच्चन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

झुंड फेम एक्टर ने एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा- “वर्कआउट का टाइम हो गया.. शरीर की गतिशीलता.. दिमाग का लचीलापन.. बाकी सब इंतजार कर सकते हैं”।

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह लंबे ब्रेक के बाद काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे हैं और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से गायब रहेंगे। 

Advertisement

उनके मुताबिक, “लंबे समय के बाद काम के लिए ट्रैवल कर रहा हूं। बेस से काफी समय के बाद गायब रहूंगा। लंबे समय के बाद रविवार को जीओजे में नहीं रह पाऊंगा…अधूरा लगता है लेकिन जिंदगी तो चलती रहती है और इसे जारी रखने की इच्छा कभी खत्म नहीं होनी चाहिए.. या तो पंडित और बुद्धिमान जो सलाह देते रहते हैं.. और सच्चाई कुछ और है”।

उन्होंने आगे लिखा- “फिर भी हम टिकते हैं और कोशिश में लगे रहते हैं… और शुभचिंतकों के सपोर्ट के साथ.. आप सभी अथक हैं, ग्रेस और एनर्जी से भरे हुए हैं जो मेरे साथ चलते हैं। आप लोग मुझे उम्मीद और हिम्मत देते हैं। काश मैं इसपर खरा उतर पाऊं… यही मेरी हमेशा प्रार्थना है.. मेरा प्यार और मेरी कृतज्ञता .. हमेशा”।

Advertisement

आखिर राहुल गांधी ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। इसी के तहत एक रैली में उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन पर बात की और कहा कि कैसे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से दलित और पिछड़े वर्ग के लोग गायब थे। तभी उन्होंने अमिताभ बच्चन का भी नाम लिया।

उन्होंने कहा कि “प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उद्योगपतियों और अमिताभ बच्चन को इनवाइट करके, मोदी ने संदेश दिया है कि देश के 73 प्रतिशत लोगों का कोई महत्व नहीं है। क्या आपको एक भी OBC चेहरा दिखा, वहां अमिताभ बच्चन थे, ऐश्वर्या राय बच्चन थीं, नरेंद्र मोदी थे”। 

आपको बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं गई थीं।

ये भी पढ़ेंः Divya Khosla: तो क्या सचमुच पति से तलाक ले रहीं एक्ट्रेस? इस वजह से हटाया Bhushan Kumar का सरनेम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 15:05 IST