sb.scorecardresearch

Published 14:05 IST, October 18th 2024

चाहकर भी कभी इस एक्ट्रेस के साथ काम नहीं कर पाए अमिताभ बच्चन, कहा- जिंदगी भर रहेगा मलाल

सालों बाद केबीसी 16 के मंच से अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें एक मलाल रह गया है। वो उनकी फिल्मी करियर से जुड़ा हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन | Image: IANS

सालों बाद केबीसी 16 के मंच से अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें एक मलाल रह गया है। वो उनकी फिल्मी करियर से जुड़ा हुआ है।

बिग बी ने ये बातें बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का प्रमोशन करने आई टीम से कही। कुछ राज खोले जिसमें पसंदीदा एक्टर और जिंदगी के 'मलाल' की बात थी। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन बिग बी के अहम पलों को सुन हैरान रह गए।

अमिताभ ने वहीदा रहमान को अपनी पसंदीदा एक्टर बताया और मीना कुमारी संग काम न कर पाने पर अफसोस जाहिर किया।

बातचीत में बिग बी ने कई किस्से सुनाए। अमिताभ के किस्सों को सुनकर विद्या बालन दंग रह गईं और उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर कहा ‘मुझे उस युग में आपकी हीरोइन बनना अच्छा लगेगा।‘ बातों को सुनकर कार्तिक आर्यन ने कहा ‘सर, मुझे भी आपकी हीरोइन बनना अच्छा लगेगा! (हंसते हुए)।‘ 'भूल भुलैया 3' का यह एपिसोड आज (18 अक्टूबर) सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा रहमान हैं। वहीदा रहमान के बारे में बात करते हुए मेगास्टार ने बताया कि कैसे 'प्यासा' के गाने के शॉट ने उनकी प्रतिभा को बाहर लाने का काम किया।

बिग बी ने फिल्म 'प्यासा' में अभिनेत्री वहीदा रहमान के क्लोज-अप को भी याद किया, उन्होंने बताया कि उस सीन ने उन्हें काफी हद तक प्रभावित किया। बिग बी ने कहा ‘यह कितना खूबसूरत शॉट था, उस क्लोज-अप शॉट को पूरा करने में दो या तीन टेक लगे। इन दिनों यह सब बहुत जल्दी हो जाता है, लेकिन तब ऐसा कभी नहीं होता था।‘

विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ ने 1962 की कल्ट फिल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' पर चर्चा की।

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे मीना कुमारी जी के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और इस बात का मुझे मलाल है।‘ 'साहिब बीवी और गुलाम' में एक गाना है - 'ना जाओ सैयां' जिसमें उन्होंने इतना शानदार काम किया कि मैं उन्हें देखता रह गया।‘

ये भी पढ़ेंः अर्जुन से 'ब्रेकअप' के बाद मलाइका को नहीं है कोई पछतावा? अफवाहों के बीच बयान से मचाई खलबली

Updated 14:05 IST, October 18th 2024