अपडेटेड 19 November 2022 at 23:38 IST
Aamir Khan Dance: बेटी इरा की सगाई में अपनी ही फिल्म के सॉन्ग 'पापा कहते हैं...' पर जमकर थिरके आमिर खान
बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों शादी और सगाई का सीजन चल रहा है। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी शामिल हो चुके हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों शादी और सगाई का सीजन चल रहा है। आए दिन किसी न किसी सेलेब के घर इससे जुड़े इवेंट्स हो रहे हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) भी शामिल हो चुके हैं। आमिर के घर में उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी हो रही है। इस शादी को आमिर भी खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
शनिवार को आमिर अपनी बेटी की संगाई के दौरान जमकर नाचते नजर आए। शादी के इस इवेंट में व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे आमिर ने जमकर डांस किया। आमिर ने अपने आइकॉनिक सांग 'पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा' पर डांस मूव्स दिखाए। इस दौरान उनकी बेटी इरा उन्हें चीयर कर रही हैं।
आमिर की बेटी ने ब्यॉयफ्रेंड नुपुर से की सगाई
आमिर की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) ने 18 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई (Engagement) कर ली। इस दौरान आमिर खान की फैमिली, फातिमा सना शेख, विजय वर्मा समेत कई सेलेब्रिटीज मौजूद रहे।
सगाई से पहले ही लव बर्ड्स अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके थे। इरा और नुपुर साथ में कई रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते थे, जो कई बार वायरल भी हुए हैं। मालूम हो कि फिटनेस ट्रेनर नुपुर ने हाल ही में इरा खान को प्रपोज किया था। रोमांटिक प्रपोजल देखते इरा भी उन्हें मना नहीं कर पाईं और झट से हांमी में अपना जवाब दिया। जिसके बाद अब कपल ने अपने रिलेशनशिप को एक और स्टेप आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली।
Advertisement
इंगेजमेंट के दौरान कपल बेहद ही प्यारे लगे और दोनों का स्ट्रांग बॉन्ड साफ झलक रहा था। इरा ने अपने इंगेजमेंट डे पर रेड कलर का स्ट्रेपलेस गाउन पहना था। इसके साथ ही उन्होंने प्यारे से नेकलेस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगाए। इरा ने अपने बालों का मैसी बन बनाया हुआ था। कुल मिला के इरा का पूरा लुक उनपर जच रहा था और वे बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। जबकि दूसरी और नुपुर शिखरे ब्लैक सूट में नजर आए। इरा खान आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं।
आमिर ने लिया एक्टिंग से ब्रेक
आमिर खान (Aamir Khan) ने लगातार 35 सालों तक काम करने के बाद आखिरकार एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। सुपरस्टार ने कहा कि वे अपने परिवार के लिए समय निकालना चाहते हैं और लगभग डेढ़ साल तक ब्रेक पर रहेंगे। उनकी आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) थी जिसे दर्शकों से खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी फिसल गई। इसकी रिलीज के बाद वह फिल्म ‘चैंपियंस’ (Champions) की तैयारी शुरू करने वाले थे।
Advertisement
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 19 November 2022 at 23:38 IST