अपडेटेड 15 April 2024 at 10:34 IST
‘बब्बी तेनु की होया’...पत्नी अमरजोत को देख ये थे अमर सिंह चमकीला के आखिरी शब्द, लग गई थी मौत की भनक?
Amar Singh Chamkila Murder Mystery: अमर सिंह चमकीला केवल 27 साल के थे जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Amar Singh Chamkila Murder Mystery: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर टॉप पर चल रही है। इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) द्वारा निर्देशित फिल्म पंजाब के मशहूर गायक अमर सिंह चमकीला की कहानी है जिनकी दिन दहाड़े एक शो से पहले ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
अमर सिंह चमकीला अपने जमाने में पंजाब के सबसे ज्यादा सेलिंग आर्टिस्ट थे। गाना चाहे कैसा भी हो, अगर उस पर चमकीला का नाम लिखा है तो कैसेट बुलेट की रफ्तार में बिक जाती थीं। हालांकि, यही कामयाबी उनकी हत्या का कारण बनी। 8 मार्च 1988 को पंजाब के मेहसामपुर गांव में चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की हत्या कर दी गई थी।
क्या अमर सिंह चमकीला को लग गई थी मौत की भनक?
अमर सिंह चमकीला केवल 27 साल के थे जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके गानों को ‘अश्लील’ माना जाता था जिस वजह से अक्सर उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती रहती थीं। उनकी सफलता कई लोगों को रास नहीं आई।
फिल्म आने के बाद अब चमकीला के ढोलक वादक लाल चंद का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सुर्खियों में आ गया है जो उन्होंने नोबल टीवी कनाडा को दिया था। इंटरव्यू में उन्होंने उस दिन को याद किया जब चमकीला की एक शो से जस्ट पहले हत्या कर दी गई थी। लाल चंद ने याद किया कि कैसे उसी दिन लंच के समय चमकीला ने मौत की धमकी मिलने पर बात की थी।
Advertisement
लाल चंद ने कहा- “हम सभी दोपहर को लंच के लिए उनके ऑफिस गए थे। फिर चमकीला आए और शो के लिए निकलने से पहले हमने 10 मिनट साथ में बिताए। हमारे जाने से ठीक पहले चमकीला ने सभी से कहा कि वे मौत की धमकियों को लेकर परेशान ना हो। उन्होंने कहा- ‘मैं गाने गाता हूं, आप नहीं। जिस गोली पर मेरा नाम लिखेया होगा, ओ मेरे ते वजनी ही वजनी आ’।”
मौत से पहले अमर सिंह चमकीला के आखिरी शब्द
उन्होंने आगे बताया कि कैसे रास्ते में उन्हें फिल्म ‘पटोला’ का पोस्टर दिखा जिसका चमकीला भी हिस्सा थे। सिंगर ने कहा कि शो के बाद वह सब मिलकर ये फिल्म देखेंगे लेकिन वो दिन कभी आया नहीं। लाल चंद ने फायरिंग को लेकर भी बयान दिया और कहा कि अखाड़े पर पहुंचते ही उनकी कार पर गोलियां चलनी शुरू हो गई थीं। सबसे पहले अमरजोत को गोली लगी जब वह गाड़ी से उतर रही थीं।
Advertisement
लाल चंद ने बताया कि अपनी पत्नी को गोली लगते देख चमकीला उनकी तरफ बढ़ने लगे कि तभी पीछे से उन्हें भी गोली मार दी गई। कातिल चमकीला को गाली भी दे रहे थे। लाल ने कहा कि “अमरजोत के शरीर से खून निकलता देख चमकीला ने उनसे पूछा था- ‘बब्बी, तेनु की होया’। उससे पहले मुझे नहीं पता था कि चमकीला अमरजोत को बब्बी कहकर बुलाते थे”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 10:27 IST