अपडेटेड 1 May 2024 at 21:37 IST
'परिवार के साथ नहीं हुआ न्याय...' इम्तियाज अली पर क्यों भड़की अमर सिंह चमकीला की बेटी?
Movie: अमनदीप ने कहा कि इम्तियाज अली ने फिल्म में अमरजोत के परिवार से सबको दिखाया, लेकिन हमारे परिवार से किसी को नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amar Singh Chamkila: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ओटीटी पर फिल्म धमाल मचा रही है। हालांकि फिल्म किसी न किसी विवाद में भी घिरी हुई है।
पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर यह फिल्म बनी है। उनकी 27 साल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। मूवी में अमर सिंह और उनकी दूसरी वाइफ अमरजोत की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि इस बीच फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं। अब अमर सिंह चमकीला की पहली शादी से हुई सबसे बड़ी बेटी ने फिल्म को लेकर कुछ आपत्तियां जताई हैं। वह इम्तियाज अली से अपसेट हैं।
‘मां ने किया अंतिम संस्कार, लेकिन…’
एक इंटरव्यू में अमनदीप कौर ने कहा कि जब उनके पिता को गोली मारी गई, तब वह केवल पांच साल की थीं। फैमिली ने डायरेक्टर के साथ बहुत सारी जानकारी शेयर की थी, लेकिन उसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया। अमनदीप के मुताबिक उनकी मां गुरमेल कौर ने ही चमकीला का अंतिम संस्कार किया। इम्तियाज ने इसे ठीक से नहीं दिखाया।
उन्होंने कहा कि फिल्म में भले ही अंतिम संस्कार की रियल फोटो दिखाई गई हो, लेकिन इस तरह का कोई भी सीन नहीं दिखाया, जहां उनके किरदार को रोते हुए दिखाया गया हो।
Advertisement
‘वो ऐसा कैसे कर सकते हैं?’
अमनदीप आगे यह भी बोलीं कि इम्तियाज अली ने फिल्म में अमरजोत के परिवार से सबको दिखाया, लेकिन हमारे परिवार से किसी को नहीं। हम उनसे परेशान हैं। वह ऐसा कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए उनसे मिलने के बाद भी इम्तियाज ने क्लोजिंग क्रेडिट में चमकीला की बेटियों की तस्वीरें भी नहीं दिखाईं।
बता दें कि चमकीला ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना अमरजोत से शादी की थी। वह हर महीने अपनी पहली पत्नी को पैसे भेजा करते थे और बच्चों की भी देखभाल करते थे। गुरमेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने पति पर गर्व महसूस करती थीं। वह काफी मशहूर थे तो उन लोगों को कभी दिक्कत ही नहीं हुई।
Advertisement
बात अमर सिंह चमकीला फिल्म की करें बीते महीने 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 21:37 IST