अपडेटेड 20 March 2025 at 20:51 IST

'अरमान और मैं...' परिवार से रिश्ते तोड़ने का ऐलान, पेरेंट्स को ठहराया जिम्मेदार; अब डिप्रेशन से जूझ रहे Amaal ने उठाया ये कदम

अमाल ने बताया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अपने पेरेंट्स की वजह से वो भाई अरमान मलिक से दूर हो गए।

Follow : Google News Icon  
Armaan Malik- Amaal Mallik
Armaan Malik- Amaal Mallik | Image: Instagram

Amaal Malik News: मशहूर सिंगर अमान मलिक ने डिप्रेशन से जूझने का खुलासा करते हुए एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया। उन्होंने इसमें अपने दर्द को बयां किया और यह भी कहा कि वो अपने पेरेंट्स की वजह से अपने भाई अरमान मलिक से दूर हो गए हैं। साथ ही अमाल ने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद अब अमाल ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

अमाल ने बताया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अपने पेरेंट्स की वजह से वो भाई अरमान मलिक से दूर हो गए। उन्होंने परिवार से रिश्ते तोड़ने का भी ऐलान कर दिया। अमाल का ये पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा था। इस बीच ही सिंगर ने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

पोस्ट डिलीट कर अमाल मलिक ने की ये अपील

अमाल मलिक ने पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट करते हुए एक खास अपील भी की है। उन्होंने लिखा, "आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह वास्तव में बहुत मायने रखता है, लेकिन मैं मीडिया पोर्टल से अनुरोध करूंगा कि वो मेरे परिवार को परेशान न करें... प्लीज मेरी कमजोरी को सनसनीखेज न बनाएं और नेगिटिव सुर्खियां न दें... यह एक अनुरोध है।"

अमाल ने आगे लिखा, "मुझे खुलने में बहुत समय लगा और यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है। मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा लेकिन अभी के लिए, दूर से। हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदलता है। अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ भी नहीं आ सकता है। प्यार और शांति।"

Advertisement

इमोशनल पोस्ट में अमाल ने क्या क्या लिखा था?

इससे पहले अमाल मलिक ने आज (20 मार्च) इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। प्लबैक सिंगर ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट लिखकर बताया है कि कैसे माता-पिता की वजह से उनके और उनके भाई अरमान मलिक के रिश्तों में दूरी आ गई।

अमाल ने लिखा, “मैं उस प्वाइंट पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता जो मैंने सहा है। सालों से मुझे ऐसा महसूस कराया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं अपने लोगों के लिए सुरक्षित जीवन बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और पाया कि लोग मुझसे बात करते हैं और सवाल करते हैं कि मैंने क्या किया है। मैंने पिछले दशक में रिलीज हुई 126 धुनों में से हर को बनाने के लिए अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं।”

Advertisement

'माता-पिता की वजह से हम भाई दूर हुए...'

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने अपने भाई की गायन क्षमता के साथ XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है, जो भी हम आज हैं! यह यात्रा हम दोनों के लिए बहुत शानदार रही है, लेकिन मेरे माता-पिता की वजह से हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं और इस सबने मुझे खुद के लिए कदम उठाने पर मजबूर किया है, क्योंकि इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा घाव छोड़ दिया है।"

अमाल ने नोट में दर्द बयां करते हुए लिखा, "पिछले कई सालों से उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरी सभी दोस्ती, मेरे रिश्ते, मेरी मानसिकता, मेरे आत्मविश्वास को कम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा क्योंकि मुझे पता है कि मैं कर सकता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं अडिग हूं। आज मेरे पास जो भी है वो दिमाग और भगवान के आशीर्वाद से है।"

सिंगर ने कहा कि आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है। भावनात्मक रूप से और शायद आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं, लेकिन यह मेरी चिंताओं में सबसे कम है। जो बात मायने रखती है वह यह है कि इन घटनाओं की वजह से मैं क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं। हां, मैं अपने कार्यों के लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को मेरे प्रियजनों के कार्यों ने अनगिनत बार कम किया गया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।

'परिवार से दूर हो रहा हूं...'

अमाल मलिक ने आगे कहा कि आज भारी मन से मैं ऐलान करता हूं कि मैं इन व्यक्तिगत संबंधों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि यह मेरे जीवन को ठीक करने और दोबारा हासिल करने के लिए लिया गया है। मैं अतीत से अपने भविष्य को लूटने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी और ताकत के साथ, टुकड़े-टुकड़े करके अपने दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

यह भी पढ़ें: '5 करोड़ भी क्यों?' चहल से तलाक के बाद एलिमनी लेने पर फिर बुरी तरह ट्रोल हुईं Dhanashree, लोग बोले- ये फैशन बन गया...

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 20:51 IST