अपडेटेड 23 July 2025 at 09:04 IST

Saiyaara: 'हमेशा तारों की ओर इशारा...', बेटे अहान की सक्सेस पर भावुक हुईं मां डियाने पांडे; तारीफ कर लिखा इमोशनल नोट

डियाने पांडे ने बेटे अहान की बचपन की एक से एक प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है।

Follow : Google News Icon  
ahaan panday mother
ahaan panday mother | Image: Instagram

Ahaan Pandey: इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब प्यार और तारीफें मिल रही हैं। इस बीच एक्टर की मां डियाने पांडे ने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कर खास नोट लिया है।

डियाने पांडे ने बेटे अहान की बचपन की एक से एक प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं। इसमें अहान बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। 'सैयारा' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे अहान पांडे की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अहान की मां ने लिखा इमोशनल नोट

डियाने पांडे ने अहान की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखाष उन्होंने कहा, 'जब आप छोटे थे तो आप हमेशा तारों की ओर इशारा करते थे, मुझे कभी पता नहीं क्यों? क्रिकेट खेलते थे, अपनी बड़ी सी बाल्टी में बबल बाथ लेना पसंद करते थे और मुझे प्यार से किस करते थे, नामदेव पंडितजी के साथ पूजा करना पसंद करते थे।'

बेटे की तारीफ में क्या बोलीं डियाने पांडे?

उन्होंने आगे लिखा, 'पूजा की अग्नि में लकड़ियां और घी डालने के लिए घी तुम पूरी कोशिश किया करते थे। आपको अपनी दादी को प्रसाद खिलाने में खास खुशी मिलती थी। आप समय से पहले इस दुनिया में आए थे, इतने लंबे समय तक नन्हे से रहे, लेकिन जल्द ही एक प्यारे और समझदार बच्चे में बदल गए।'

Advertisement

‘यूं ही चमकते रहो और…’

बेटे अहान के लिए डियाने ने आगे लिखा, 'तुम अपने परदादा और परदादी की बाहों में रहना पसंद करते थे, जो उस समय 100 साल के थे। आप अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करते थे और हमेशा अपना सब कुछ दोस्तों को बांटा करते थे जो आ भी बरकरार है। मेरे प्यारे बेटे, तुम्हारे दादा-दादी और परदादा-परदादी तुम्हें ऊपर से आशीर्वाद दे रहे हैं। तुम्हारी सादगी और विनम्रता इतनी कम उम्र से ही तु्म्हारे साथ रही और बड़ों के लिए सम्मान तुम्हारी पहचान रहा है। हमेशा ऐसे ही रहना। अच्छे-बुरे समय में, हर उतार-चढ़ाव में जमीन से जुड़े रहना और दयालु बने रहना। मेरे बेटे भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें। तुम्हारे होने से हम बहुत भाग्यशाली हैं। यूं ही चमकते रहो और हमेशा सभी के साथ अपनी रोशनी बांटते रहो।'

'सैयारा' के पांचवें दिन का कलेक्शन

बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। सैयारा के 5वें दिन यानी मंगलवार का भी कलेक्शन सामने आ गया है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक 22 जुलाई को सैयारा ने 25 करोड़ की कमाई कर डाली है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 132.25 करोड़ रुपये हो गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा सैयारा का क्रेज, फिल्म देख इमोशनल हुआ शख्स
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 09:04 IST