अपडेटेड 16 January 2025 at 13:39 IST

सैफ अली खान पर हुए हमले से ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन हैरान, उठाई जांच की मांग

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है। वहीं, अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है।

Saif Ali Khan stabbed on late Wednesday.
Saif Ali Khan stabbed on late Wednesday. | Image: Instagram

Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है। वहीं, अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की गहन जांच की मांग की है।

एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता के एक बयान में कहा, “बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर डकैती के प्रयास के बाद हुए चौंकाने वाले हमले ने इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के तुरंत बाद हुई है, जिससे मुंबई में हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को टारगेट करने के अपराधों के बारे में चिंताएं और बढ़ गई हैं।” बयान में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए इस हमले की गहन जांच की मांग करता है।

आगे कहा, "इसमें यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि यह सिर्फ मात्र एक डकैती थी या यह बॉलीवुड में डर पैदा करने के लिए किया गया था, जिससे बड़े पैमाने पर जबरन वसूली का रास्ता खुल सकता है। इस तरह के भयावह इरादों की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए।"

बयान में आगे कहा गया, "देश के सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र मुंबई में वीवीआईपी इलाकों में हिंसा की भयावह घटनाएं हो रही हैं, जिससे कानून और व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस बढ़ते खतरे की ओर ध्यान देना चाहिए और बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।" 

Advertisement

एआईसीडब्ल्यूए ने महाराष्ट्र के माननीय गृह मंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। आगे कहा, "हम सैफ अली खान पर इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। सरकार को न केवल दोषियों को पकड़ना चाहिए, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों और उनके परिवारों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय भी लागू करने चाहिए। राष्ट्र की छवि और समृद्धि में अहम योगदान देने वालों की सुरक्षा करना प्रशासन का कर्तव्य है।"

बयान में आगे कहा गया, “एआईसीडब्ल्यूए सैफ अली खान, उनके परिवार और बॉलीवुड बिरादरी के साथ है। हम उद्योग की शांति और सुरक्षा को बाधित करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब समय आ गया है कि अधिकारी इस ओर कार्रवाई करें और मुंबई की सुरक्षा में विश्वास बहाल करें।”

Advertisement

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: मुंबई का बांद्रा इलाका, कंगना पड़ोसी, हाई सिक्योरिटी जोन... फिर कैसे घुसा चोर; हमले के पीछ कोई साजिश तो नहीं?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 January 2025 at 13:39 IST