अपडेटेड 8 December 2024 at 23:54 IST

सात फेरे लेने को तैयार आलिया, हल्दी सेरेमनी में पहुंची खुशी कपूर; फैंस को दिखाई झलक

आलिया की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। रविवार को हुए हल्दी की रस्म में खुशी भी पहुंचीं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। खुशी कपूर, आलिया की खास दोस्‍त हैं।

Alia Kashyap Haldi Ceremony
आलिया कश्यप की हल्दी | Image: IANS

Alia Kashyap Haldi Ceremony: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सात फेरे लेने को तैयार हैं। आलिया की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। रविवार को हुए हल्दी की रस्म में खुशी भी पहुंचीं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। खुशी कपूर, आलिया की खास दोस्‍त हैं। हल्दी की रस्म में शामिल हुई अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह खास दोस्त की हल्दी में मस्ती करती नजर आईं। ‘द आर्चीज’ अभिनेत्री के साथ फ्रेम में होने वाली दुल्हन आलिया कश्यप, दूल्हा बनने को तैयार शेन ग्रेगोइरे समेत अन्य दोस्त नजर आए।

पीले कलर की आउटफिट में खुशी बेहद खूबसूरत नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने हेयर स्टाइल के लिए 'बन' बना रखा था। खुशी, आलिया की खास दोस्त हैं और वह शादी से पहले की रस्मों की भी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। हल्दी से पहले हुई रस्म की तस्वीर में शेन व्हाइट और रेड कलर के कुर्ते में जबकि आलिया रेड कलर की सूट में नजर आईं। खुशी ने अपने लिए पिंक कलर के कुर्ते में सिंपल लुक को चुना था।

अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अमेरिका के निवासी शेन बिजनेस मैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। खुशी कपूर, आलिया की 'बैचलर पार्टी' के लिए थाईलैंड में भी नजर आई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर जोया अख्तर की फि‍ल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। टीनएज फिल्म में खुशी कपूर के साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना भी लीड रोल में थे। खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक-ड्रामा में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे और यह 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी रोमांटिक-कॉमेडी ‘नादानियां’ भी है। इस फि‍ल्म में खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान और सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… शो The Wheel of Time Season 3 के टीजर और रिलीज की तारीख से उठा पर्दा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 December 2024 at 23:54 IST