Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 07:06 IST

साड़ी, मांग टीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके; कुछ इस अंदाज में मेट गाला में पहुंचीं आलिया, सब हैरान

Alia Bhatt at Met Gala 2024: आलिया भट्ट इस साल मेट गाला में सब्यसाची की साड़ी पहनकर पहुंचीं और अपने लुक से इवेंट में आग लगा दी।

Reported by: Sakshi Bansal
Alia Bhatt
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट | Image:Alia Bhatt FC/X
Advertisement

Alia Bhatt at Met Gala 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल दूसरी बार मेट गाला में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हैं। पिछले साल वाइट गाउन में प्रिंसेस लगने वाली आलिया इस साल सब्यसाची की साड़ी पहनकर पहुंचीं और अपने लुक से इवेंट में आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर गंगूबाई काठियावाड़ी फेम एक्ट्रेस के लुक की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। उन्होंने मेट गाला 2024 में अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा स्टाइल की गई 23 फुट लंबी ट्रेन के साथ कस्टम सब्यसाची साड़ी पहनी थी और अब फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। 

Advertisement

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट का साड़ी लुक

दरअसल, इस साल का थीम द गार्डन ऑफ टाइम (The Garden of Time) था और इसी को ध्यान में रखते हुए, एक्ट्रेस का ऐसा लुक तैयार किया गया था। उनकी साड़ी पर रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और कीमती रत्नों से जड़ी गई हाथ से कढ़ाई किए गए फूलों की डिटेलिंग थी जो देखने में फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की साड़ी देख फैंस के रिएक्शन की भरमार आ गई है। किसी ने तो आलिया की फ्लोरल साड़ी देखकर ये तक लिख दिया कि उनका दिल गार्डन गार्डन हो गया है। साड़ी तो शानदार है ही, लेकिन उसके साथ उसका लंबा सा पल्लू अलग ही लाइमलाइट बटोर रहा है। बात करें ब्लाउज की तो उसकी भी अपनी ही खासियत है। आलिया ने बटरफ्लाई ब्लाउज पहना था जिसके रफल स्लीव्स थे। 

आलिया भट्ट का देसी लुक मेट गाला में मचा रहा धमाल

आलिया का पूरा लुक ही मेट गाला 2024 में छा गया है। उन्होंने अपने देसी लुक के लिए बालों का जूड़ा बनाया है। उनकी ज्वेलरी भी कमाल की है। उन्होंने मांग टीका तो पहना ही है, साथ ही उनके कानों में बड़े बड़े झूमके भी कमाल के लग रहे थे। मेकअप हल्का था। कुल मिलाके आलिया भट्ट के लुक की चारों ओर तारीफ हो रही है। 

राजी स्टार ने अपने आउटफिट के बारे में बात करते हुए कहा- “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत उत्साहित हूं। इस ड्रेस को बनने में महीनों लगे। मैं रेड कार्पेट पर वॉक करने का इंतजार नहीं कर सकती। इस आउटफिट को सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। मुझे कुछ सदाबहार चाहिए था और साड़ी से ज्यादा सदाबहार कुछ नहीं हो सकता था। इसे बनाने में 1095 घंटे लगे जिसे 163 कारीगरों ने बनाया था”।

Advertisement

(images- IMDb)

ये भी पढ़ेंः एक समय पर बॉलीवुड पर राज करती थीं पूर्व नेपाल PM की पोती, कैंसर को दी मात, अब ‘तवायफ’ बन किया कमबैक

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 07:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo