अपडेटेड 14 July 2023 at 17:04 IST

YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होंगी Alia Bhatt, जासूस बन दमदार एक्शन करती आएंगी नजर

आलिया भट्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बने जा रही है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म में वह जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। 

Follow : Google News Icon  
Alia Bhatt in YRF Spy Universe
Alia Bhatt in YRF Spy Universe | Image: self

Alia Bhatt in YRF Spy Universe: आज के समय में आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेस की सूची में शुमार है। उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती है। जल्द ही वह हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। अब खबर है कि आलिया YRF की स्पाई यूनिवर्स में शामिल होने जा रही हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म होने वाली हैं। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहीं आलिया भट्ट
  • फिल्म में एक जासूस के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस
  • साल 2024 में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग 

जासूस की भूमिका में नजर आएंगी आलिया

आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। फिलहाल आदित्य फिल्म ‘वॉर 2’ की तैयारी में व्यस्त चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया इस प्रोजेक्ट में एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले वह ‘राजी’ में स्पाई की भूमिका निभा चुकी है। 

बताया जा रहा है कि फिल्म में आलिया भट्ट को एक स्पेशल मिशन पर भेजा जाएगा। एक्ट्रेस एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी। साथ ही आलिया दमदार स्टंट और एक्शन भी परफॉर्म करेंगी। हालांकि, अभी तक फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। फैंस अभी से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt की दरियादिली ने जीता फैंस का दिल, पैपराजी को अपने हाथों से उठाकर दी चप्पल, VIDEO

जल्द हॉलीवुड डेब्यू करेंगी आलिया

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से वह हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट के नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में भी नजर आने की खबर है। इस फिल्म में वह सीता के रोल में नजर आ सकती हैं तो वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में दिखाई दे सकते हैं। जल्द ही मेकर्स फिल्म का अधिकारिक ऐलान भी कर सकते है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ‘…और उठने का समय आ गया’- Chandrayaan 3 के लॉन्च से पहले बॉलीवुड सितारों में उत्साह

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 14 July 2023 at 17:04 IST