अपडेटेड 19 February 2024 at 19:15 IST
फैमिली संग अक्षय तो प्रेग्नेंट बीवी के साथ वरुण धवन, रकुल प्रीत की शादी अटैंड करने निकले ये सेलेब्स
Jackky Bhagnani Rakul Preet Singh Wedding में शामिल होने के लिए बी टाउन के ये सेलेब्स गोवा पहुंच रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jackky Bhagnani-Rakul Preet Singh Wedding: बी टाउन के क्यूट कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल ने अपनी वेडिंग के लिए गोवा को चुना है। वहीं अब जब इनकी शादी में बस कुछ दिन और ही रह गए हैं ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे रकुल-जैकी की वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं।
सोमवार को कई सेलिब्रिटीज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें खिलाड़ी कुमार यानी फैमिली के साथ अक्षय कुमार और प्रेग्नेंट वाइफ नताशा के साथ वरुण धवन में नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में जाने वाले किन-किन सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया।
ये बॉलीवुड हस्तियां पहुंची गोवा
Jackky Bhagnani-Rakul Preet Singh के वेडिंग सेरेमनी के लिए शोबिज से अभिनेताओं और अन्य हस्तियों का गोवा पहुंचना शुरू हो गया है। एक्ट्रेस की शादी का कार्यक्रम आईटीसी ग्रैंड बीच-फेसिंग होटल में किया जा रहा है। जिसके लिए ईशा देओल, वरुण धवन और भूमि पेडनेकर समेत कई मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं।
Advertisement
भूमि और ईशा भी होंगे रकुल-जैकी की शादी का हिस्सा
गोवा टर्मिनल से एयरपोर्ट के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के हाथों में हाथ डाले शादी का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे। इसके अलावा हाल ही में भरत तख्तानी से तलाक होने वाली एक्ट्रेस ईशा देओल को भी गोवा हवाई अड्डे पर देखा गया। वहीं भूमि पेडनेकर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं, कि वह भी रकुल-जैकी की वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए गोवा पहुंची हैं।
इन सितारों की भी शादी में शामिल होने की हैं खबरें
बता दें कि वरुण, नताशा, भूमि और ईशा के अलावा अक्षय कुमार, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों के भी शादी में शामिल होने की खबरें हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 19:04 IST