अपडेटेड 7 July 2023 at 18:39 IST
सूर्या की इस सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar, रिलीज डेट आई सामने
Akshay Kumar फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ के रीमेक में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akshay Kumar in Soorarai Pottru Remake: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस बेसब्री के साथ फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से अभिनेता को काफी उम्मीदें है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित रही है। अब अक्षय की नई फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। ‘सेल्फी’ एक्टर इस बार तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।
खबर में आगे पढ़ें…
- सोरारई पोटरू के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार
- ओरिजल तमिल फिल्म में सूर्या थे मुख्य एक्टर
- अगले साल 16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
ओरिजनल फिल्म ने किया था अच्छा प्रदर्शन
अक्षय कुमार को फैंस अब रीमेक स्टार भी कहने लगे हैं। सेल्फी, भूल भुलैया और लक्ष्मी जैसी कई रीमेक फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं। इस बार वह सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में नजर आएंगे। इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। ओरिजनल फिल्म 12 नवंबर, 2020 को रिलीज हुई थी।
फरवरी, 2024 में रिलीज होगी ‘सोरारई पोटरू’ की रीमेक फिल्म
कुछ महीने पहले अक्षय कुमार ने ‘सोरारई पोटरू’ के रीमेक में काम करने की जानकारी शेयर की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि 1 सितंबर, 2023 को फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।
Advertisement
सुधा कोंगरा ने संभाली निर्देशन की कमान
सोरारई पोटरू के रीमेक की जिम्मेदारी सुधा कोंगरा ने संभाली है। सुधा ने ही तमिल फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि हिंदी वर्जन में सूर्या कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें- अमीषा पटेल ने Gadar 2 शूटिंग के दौरान की गिनाई कमियां, तो डायरेक्टर ने क्यों कह दिया शुक्रिया
अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिलहाल फैंस को अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। बड़े पर्दे पर फिल्म का क्लैश ‘गदर 2’ के साथ देखने को मिलेगा। फिल्म के पोस्टर्स फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में भी बॉलीवुड खिलाड़ी की पाइपलाइन में शामिल हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 7 July 2023 at 18:39 IST