अपडेटेड 2 January 2026 at 19:41 IST

Dhurandhar की सुनामी देख बड़े-बड़े एक्टर के निकले पसीने, अब अक्षय कुमार ने पोस्टपोन की अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म की रिलीज डेट?

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने कथित तौर पर अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। इसका कारण 'धुरंधर 2' को बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar big decision amid Dhurandhar craze
Akshay Kumar big decision amid Dhurandhar craze | Image: instagram

Akshay Kumar: रणवीर सिंह की लेटेस्ट रिलीज ‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया है। पुराने सभी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आदित्य धर की फिल्म अभी भी तूफानी स्पीड में आगे बढ़ रही है। ऐसे में अक्षय कुमार ने कथित तौर पर अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज भी पोस्टपोन कर दी है।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने दर्शकों को कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं। अब पूरे 14 साल बाद ये जोड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' लेकर आ रही है जिसकी रिलीज डेट 2 अप्रैल 2026 तय की गई थी लेकिन खबरों की माने तो, अब इसकी रिलीज टाली जा सकती है।

‘धुरंधर 2’ के चलते टली 'भूत बंगला' की रिलीज डेट?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, 'भूत बंगला' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि कैसे अक्षय कुमार जानते हैं कि ‘धुरंधर 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है और वह भारतीय सिनेमा के इस ऐतिहासिक पल के बीच में आना नहीं चाहते। 

सूत्र ने आगे बताया कि खिलाड़ी कुमार एक स्मार्ट बिजनेसमैन हैं। ये सभी ने देखा कि क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ‘धुरंधर’ ने क्या तेल निकाला है। अक्षय ने 'भूत बंगला' की प्रोड्यूसर एकता कपूर से फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर बात की थी और जल्द ही नई तारीख अनाउंस कर दी जाएगी।

Advertisement

अक्षय कुमार ने की आदित्य धर से बात

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया है कि “अक्षय ऐसे इंसान नहीं हैं जो किसी फिल्म की रिलीज डेट पर अपना अधिकार जताएं, सिर्फ इसलिए कि वो पहले ही घोषणा कर चुके हैं। वे इंडस्ट्री के बारे में सोचते हैं, और आदित्य धर और ज्योति देशपांडे के साथ ‘धुरंधर 2’ के बारे में लंबी बातचीत के बाद, उन्होंने खुद हॉरर कॉमेडी फिल्म को एक या दो महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है”।

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कहर बरपा रही है, ये किसी से छुपा नहीं है। अक्षय खन्ना स्टारर ने अबतक भारत में लगभग 739 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। इसका जादू दुनियाभर में फैला हुआ है। वर्ल्डवाइड फिल्म 1141.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Tax Free: भारत में कहां टैक्स-फ्री हुई रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’? यहीं हुई है फिल्म की ज्यादातर शूटिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 19:40 IST