अपडेटेड 13 December 2025 at 12:38 IST

Akshay Kumar के चलते Dhurandhar में कमाल दिखा पाए अक्षय खन्ना? मिला क्रेडिट तो खिलाड़ी कुमार बोले- कभी घमंड नहीं किया

Akshay Kumar: रणवीर सिंह फिल्म 'धुरंधर' के हीरो हैं लेकिन सारी लाइमलाइट इसके विलेन अक्षय खन्ना चुराकर ले गए। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट किया था।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar-Akshaye Khanna
Akshay Kumar-Akshaye Khanna | Image: X

Akshay Kumar: आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने अक्षय खन्ना को वो फेम दिलाया, जो आज तक कोई फिल्म नहीं दिला पाई। रहमान डकैत नाम के एक पाकिस्तानी गैंगस्टर के किरदार में अक्षय खन्ना ने ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई उनकी ही बात कर रहा है। हालांकि, कुछ लोग हैं जो इसका क्रेडिट अक्षय कुमार को दे रहे हैं।

रणवीर सिंह फिल्म ‘धुरंधर’ के हीरो हैं लेकिन सारी लाइमलाइट इसके विलेन अक्षय खन्ना चुराकर ले गए। कुछ दिनों पहले खिलाड़ी कुमार ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट किया था जिसपर फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं।

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस का अक्षय कुमार को मिला क्रेडिट

खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था- “मैंने ‘धुरंधर’ देखी और मैं दंग रह गया। क्या गजब की कहानी है और आदित्य धर आपने इसे बखूबी दिखाया है। हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से सुनाए जाने की जरूरत है और मुझे खुशी है कि दर्शक इस फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं”।

अब अक्षय कुमार ने तो नॉर्मल ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए एक सिंपल सा पोस्ट किया था लेकिन लोगों ने मजेदार मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं। लोगों को अब 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीस मार खान’ याद आ गई है जिसमें अक्षय कुमार का किरदार खन्ना के किरदार के अंदर के एक्टर को नोटिस करता है। 

Advertisement

ऐसे में जब फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के परफॉर्मेंस की इतनी तारीफ हो रही तो लोगों ने इसका क्रेडिट अक्षय कुमार को देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मोहरा स्टार ने ही खन्ना के अंदर के टैलेंट को परखा और निखारा है।

मीम्स पर अक्षय कुमार का रिएक्शन

एक यूजर ने फिल्म ‘तीस मार खान’ से एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों अक्षय नजर आ रहे हैं। इसके साथ उसने लिखा- ‘थैंक्यू डायरेक्टर साहब… देश को इतना बेहतरीन एक्टर देने के लिए’। 

Advertisement

इसके जवाब में खिलाड़ी कुमार लिखते हैं- ‘कभी घमंड नहीं किया भाई, कभी घमंड नहीं किया’।

ये भी पढ़ेंः 8वें दिन Dhurandhar की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, रणवीर सिंह की फिल्म ने War 2 को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 12:38 IST