अपडेटेड 8 March 2025 at 14:57 IST
मैम, प्लीज बताइए... जब डिसिप्लिन की बात करते हुए अक्षय ने सानिया मिर्जा की तरफ देखा, वायरल हुआ टेनिस स्टार का रिएक्शन
Akshay Kumar on Sania Mirza: अक्षय कुमार रिपब्लिक समिट में फिटनेस और डिसिप्लिन को लेकर बात कर रहे थे जब उन्होंने सानिया मिर्जा और अनिल कुंबले का नाम लिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akshay Kumar on Sania Mirza: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार को रिपब्लिक प्लेनरी समिट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ हुए सेशन में खिलाड़ी कुमार ने फिटनेस और डिसिप्लिन यानि अनुशासन को लेकर बात की। उन्होंने अफसोस जताया कि आज चीजें बदल गई हैं। आज लोग जल्दी नहीं, बल्कि देरी से सोना पसंद करते हैं।
अक्षय कुमार आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें लेकर कहा जाता है कि वो अक्सर सुबह-सुबह ही शूटिंग करते हैं और समय को लेकर काफी पाबंद हैं। वो जब डिसिप्लिन की अहमियत पर बात कर रहे थे तो उन्होंने पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का जिक्र किया जो उस समय ऑडियंस में बैठी थीं।
अक्षय कुमार ने क्यों की सानिया मिर्जा की तारीफ?
OMG स्टार ने कहा- “सानिया मिर्जा एक स्पोर्ट्स लेडी हैं। उन्होंने देश के लिए बहुत शानदार काम किया है। उनसे पूछिए डिसिप्लिन क्या होता है। बिना डिसिप्लिन के वो इतना सब अचीव नहीं कर पाती। वो सुबह जल्दी उठती हैं, टेनिस खेलने जाती हैं। मैम बताइए, क्या बिना डिसिप्लिन के ये सब मुमकिन हो पाता। क्या डिसिप्लिन जरूरी नहीं होता"। ये सुनकर सानिया मिर्जा मुस्कुराने लगती हैं और खिलाड़ी कुमार की बातों पर सहमत होती हैं।
इसके बाद, अक्षय फिर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम लेते हैं जिन्होंने भी रिपब्लिक प्लेनरी समिट में शिरकत की थी। उन्होंने कहा कि ‘हमारे बीच एक और स्पोर्ट्स पर्सन बैठे हैं। सर कैमरा आप पर है, प्लीज बताइए डिसिप्लिन जरूरी है या नहीं’।
Advertisement
'मुझसे क्यों पूछते हो कि मैं जल्दी क्यों उठता हूं'
एक्टर ने कहा कि “हमें बचपन से ही ये सिखाया जाता है। बच्चों को सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना पड़ता था, ना कि रात को। बचपन में उठकर पिताजी के साथ कसरत करने जाते थे। दोस्तों के साथ ही हमेशा सुबह जल्दी उठकर जाते थे लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। क्यों। मीडिया वाले मुझसे पूछते हैं कि सर आप जल्दी क्यों सो जाते हैं। अरे ये कोई पूछने वाला सवाल है कि आप जल्दी क्यों उठते हो। जो लोग लेट सोते हैं, आप उनसे सवाल पूछिए। मुझे लगता है कि चीजों को बदलने की बहुत जरूरत है”।
ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार ने 'जानी दुश्मन' का मजाक उड़ाते हुए सोनू निगम को छेड़ा तो सिंगर ने ऐसे किया रिएक्ट, मजेदार वीडियो वायरल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 14:57 IST