अपडेटेड 19 April 2025 at 08:22 IST

Kesari 2: कैसे रही 'केसरी 2' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? पहले दिन छापे इतने करोड़, 'जाट' को नहीं पछाड़ पाए अक्षय

केसरी 2 को धीमी शुरुआत मिली है। न तो अक्षय की फिल्म पहले दिन अपनी मूवी 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ पाई और न ही सनी देओल की 'जाट' को।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar Kesari Chapter 2
Akshay Kumar Kesari Chapter 2 | Image: X

Kesari Box office Collection Day 1: अक्षय कुमार की केसरी: चैप्टर 2 आखिरकार रिलीज हो गई। जलियांवाला बाग नरसंहार की अनसुनी कहानी बताती इस फिल्म का लंबे समय से बज बना हुआ है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के बढ़िया रिव्यूज भी मिले। किसी ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बताया। तो कहीं लोग फिल्म देखने के बाद लोग स्टैंडिंग ओवेशन देते नजर आए। इस बीच केसरी 2 का फर्स्ट डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कैसा रहा अक्षय कुमार की फिल्म का पहला दिन?

केसरी 2 एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार वकील सर सी. शंकरन नायर के रोल में हैं। वहीं, आर माधवन जनरल डायर के वकील मकैनली का किरदार निभा रहे हैं। केसरी 2 ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब जाट का जलवा लगातार बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है। अक्षय की इस फिल्म के आने से सनी देओल की जाट पर क्या असर पड़ा, आइए ये भी जानते हैं...।

ओपनिंग डे पर कैसा रहा केसरी 2 का हाल?

केसरी 2 ने गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के इंतजार में थे और इससे उन्हें काफी उम्मीदें थीं। मूवी को जो रिव्यूज मिले उसके मुताबिक तो केसरी 2 लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आई। वहीं, फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को देखें को इसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत मिली। तब भी अक्षय की फिल्म सनी देओल की मूवी को नहीं पछाड़ पाई।

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार केसरी 2 ने 7.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की है। फिल्म का परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं माना जा रहा। न तो अक्षय की फिल्म पहले दिन अपनी मूवी 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ पाई और न ही सनी देओल की 'जाट' को।

Advertisement

सनी देओल की जाट को नहीं पछाड़ पाए अक्षय

अक्षय कुमार की इसी साल जनवरी में आई स्काई फोर्स ने पहले दिन केसरी 2 से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने डे 1 पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, सनी देओल की 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म जाट ने भी पहले दिन इससे ज्यादा कमाई की थी। जाट ने 9.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थीं।

वहीं, जहां ये माना जा रहा था कि केसरी 2 के रिलीज होने से जाट की कमाई पर असर पड़ेगा। इसका उल्टा होता नजर आया। पिछले 2 दिनों के मुकाबले जाट की कमाई शुक्रवार (18 अप्रैल) को थोड़ी बढ़ी है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार डे 9 पर जाट ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया। इसेस पहले डे 7 और डे 8 पर फिल्म ने 4 करोड़ और 4.15 करोड़ की कमाई की थी। सनी देओल की फिल्म का कुल कलेक्शन अबतक 65.90 करोड़ हो गया है।

Advertisement

अब वीकेंड कलेक्शन पर सबकी नजर...

भले ही केसरी 2 की शुरुआत थोड़ी धीमी मिली हो, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज मिले हैं। वहीं, ज्यादातर दर्शकों को भी फिल्म पसंद आई है। ऐसे में आने वाले दिनों में केसरी 2 की कमाई बढ़ने की संभावना है। हर किसी की नजर अब वीकेंड कलेक्शन पर रहेगी। देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहता है?

यह भी पढ़ें: 49 की उम्र में बिन ब्याही मां बनने वाली हैं अमीषा पटेल? दुबई में फैंस को दिखा 'बेबी बंप', वीडियो वायरल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 08:22 IST