अपडेटेड 15 February 2024 at 15:56 IST

Akshay Kumar in Abu Dhabi: BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन में पहुंचे एक्टर, बोले- ये मेरा सौभाग्य

Akshay Kumar at BAPS Temple: अक्षय कुमार ने 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन किए।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar in Abu Dhabi
अबू धाबी में अक्षय कुमार | Image: X

Akshay Kumar at BAPS Temple: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन किए। बता दें कि कल के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। ऐसे में खिलाड़ी कुमार भी मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे।

अक्षय कुमार बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने वाले पहले फिल्म स्टार हैं। वह इस ऐतिहासिक मौके पर सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा में पहुंचे थे। 

अबू धाबी के BAPS मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार 

सोशल मीडिया पर एक्टर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वह हेवी सिक्योरिटी के बीच मंदिर के अंदर जाते दिख रहे हैं। सूर्यवंशी स्टार ने मंदिर के अंदर मौजूद पुजारियों से बात भी की थी। मंदिर के अंदर से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

#WATCH | Actor Akshay Kumar arrives at Abu Dhabi BAPS temple to be inaugurated by PM Modi today pic.twitter.com/pX3PsWmgqI

— ANI (@ANI) February 14, 2024

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मंदिर की एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के आगे एक्टर की झलक देखी जा सकती है। इसके साथ अक्षय ने लिखा कि वह इस उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं।

Advertisement

VIDEO | Actor Akshay Kumar (@akshaykumar) arrives at the BAPS Hindu Temple in Abu Dhabi, which will be inaugurated by PM Modi later today. pic.twitter.com/S7JMmH53AE

— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2024

उन्होंने कैप्शन में लिखा- “अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। क्या ऐतिहासिक पल है!!”

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर

बता दें कि अबू धाबी में बना यह पहला हिंदू मंदिर है जो भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। अक्षय के अलावा, एक्टर विवेक ओबेरॉय भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इस मंदिर की नींव 2019 में रखी गई थी। इसे बनाने में संगमरमर, बलुआ पत्थर और करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जींस-टी शर्ट और हाथों में गुलाब... फीमेल फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ ने सेलिब्रेट किया Valentines Day
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 07:48 IST