अपडेटेड 4 August 2021 at 15:08 IST

अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन की इस सुपरहिट फिल्म के लिए ब्लैक में खरीदा था टिकट, अब किया खुलासा

अक्षय ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' के ट्रेलर को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कई खुलासे किए हैं।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: AKSHAY KUMAR'S INSTAGRAM
IMAGE: AKSHAY KUMAR'S INSTAGRAM | Image: self

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोविड-19 महामारी के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद देश के कई हिस्सों में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए हैं। अक्षय ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' के ट्रेलर को लॉन्च किया।

इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार को अपने पुराने दिनों की याद वापस आ गई। जहां उन्होंने दिल्ली में सिनेमाघरों से जुड़ी बचपन की यादों को शेयर की। उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन्होंने एक बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन की 'अमर अकबर एंथनी' (1977) को एक सिनेमा हॉल में ब्लैक में टिकट खरीदकर देखा था।

अपनी जासूसी थ्रिलर 'बेल बॉटम' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने हाल ही में एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में फिल्में देखने से जुड़ी अपनी कुछ यादों के बारे में राज खोले। मिशन मंगल अभिनेता ने याद किया कि कैसे उन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना अभिनीत फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का टिकट ब्लैक में खरीदा था, क्योंकि वह हर कीमत पर फिल्म देखना चाहते थे। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "दिल्ली के सिनेमाघरों से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। मेरा जन्म चांदनी चौक में हुआ था, जहां डेलाइट सिनेमा सहित कई सिनेमाघर स्थित हैं। मैंने वहां कई फिल्में देखी थीं। मुझे याद है 'अमर अकबर एंथनी' देखना था मुझे। थिएटर में ब्लैक में टिकट खरीद कर... उस दिन काफी बारिश हो रही थी लेकिन मैं उस फिल्म को किसी भी कीमत पर देखना चाहता था। एक सिनेमा फैंस होने के नाते, मेरे लिए उस फिल्म को देखना बेहद जरूरी था।" 

Advertisement

 "मैं अपने इलाके के पास के एक थिएटर के लिए टिकट पाने में असफल रहा...इसलिए मुझे अंबा सिनेमा जाना पड़ा जहां मैंने 'अमर अकबर एंथनी' को ब्लैक में देखा।" उन्होंने आगे कहा, "कुछ फिल्में हमेशा आपकी याद में जिंदा रहती हैं और मेरे लिए 'अमर अकबर एंथनी'  एक ऐसी फिल्म है जो मुझे हमेशा याद रहेगी।"

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सिनेमा घर बंद कर दिए गए गए थे। अब एक बार फिर से देश में सिनेमाघर खुलने लगे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Watch: बेली डांस में लड़की ने बिखेरा जलवा, 'दिलबर' सॉन्ग को किया रिक्रिएट
 

महामारी के बीच सिनेमाघरों में अपनी फिल्म को रिलीज करने के फैसले के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, "ऐसे कठिन समय में सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करना एक जुआ है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वर्क करेगा और लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आएंगे। देखते हैं क्या होने वाला है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय  कुमार की 'बेलबॉटम' 

बता दें 'बेलबॉटम' एक जासूसी थ्रिलर है जो 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रंजीत एम तिवारी की तरफ से डायरेक्ट की जा रही फिल्म कोरोनोवायरस की दूसरी लहर के बाद भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म होगी।अक्षय के अलावा 'बेलबॉटम' में वाणी कपूर, हुमा एस कुरैशी और लारा दत्ता भी हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की निक जोनास के साथ रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार

Published By : Chandani sahu

पब्लिश्ड 4 August 2021 at 15:00 IST