अपडेटेड 15 September 2025 at 18:27 IST

‘देखते ही देखते इतना बड़ा…’; बेटे आरव के 23वें बर्थडे पर अक्षय कुमार ने किया मजेदार पोस्ट, ट्विंकल ने ऐसे दी बधाई

Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 23 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने उसे बड़े मजेदार अंदाज में बधाई दी है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar Son Aarav Kumar
Akshay Kumar Son Aarav Kumar | Image: instagram

Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 23 साल के हो गए हैं। ऐसे में कपल ने बड़े खास अंदाज में अपने लाडले बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है। खिलाड़ी कुमार ने आरव के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें दोनों बाप-बेटे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 

अक्षय कुमार ने लिखा कि कैसे उनके बेटे आरव रोज उन्हें किसी ना किसी चीज में मात देते रहते हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि जब वो खुद 23 साल के थे तो उन दिनों क्या कर रहे थे।

23 साल के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव 

जॉली एलएलबी 3 स्टार ने आरव के साथ सेल्फी अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब वो 23 साल के थे तो बड़े पर्दे पर लोगों को मारना सीख रहे थे। अब उनके बेटे की उम्र इतनी हो गई है तो उन्हें अजीब लग रहा है। अक्षय ने लिखा कि आरव उन्हें हर दिन कभी फैशन में, कभी टेक्नोलोजी में तो कभी डिनर टेबल पर बहस में हरा देते हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार ने आगे लिखा- ‘देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू... तुम मुझे अपनी ही कहानी में एक प्राउड साइडकिक जैसा महसूस कराते हो। लव यू बेटा। मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ बीते हैं’।

Advertisement

मां ट्विंकल खन्ना हुईं बेटे के बर्थडे पर भावुक

ट्विंकल खन्ना ने भी इसी फोटो के साथ अपने जिगर के टुकड़े को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘और वो 23 साल का हो गया। भले ही उसे थामे रखने की ऐसी मजबूरी है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन ये याद रखना भी जरूरी है कि बच्चे हमारे फेफड़ों में जमा हवा की तरह होते हैं, जो अगली सांस छोड़ने से पहले केवल एक पल के लिए हमारी कस्टडी में होते हैं’। 

वो आगे लिखती हैं- ‘शायद ये समानता पूरी तरह से ठीक ना हो क्योंकि हम सांसों की तरह बच्चों को लगातार अंदर-बाहर नहीं कर सकते, लेकिन आप बात तो समझ पा रहे हो ना। बर्थडे बॉय के लिए… काश वो अपनी दयालुता से दुनिया को भरता रहे’।

Advertisement

ये भी पढे़ंः जब इटली में सोहा अली खान के सामने एक आदमी ने की ऐसी घटिया हरकत, चौंक गई एक्ट्रेस, बोलीं- कोई दिनदहाड़े कैसे…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 18:27 IST