Published 14:51 IST, September 9th 2024
57 साल के हुए अक्षय कुमार; करीना, मानुषी समेत कई बॉलीवुड अदाकाराओं ने ऐसे लुटाया प्यार
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के 57 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है। इस लिस्ट में उनकी को-एक्टर्स भी शामिल हैं। करीना कपूर खान, मानुषी छिल्लर और सोनम कपूर ने एक्टर पर प्यार बरसाते हुए उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी।
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के 57 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है। इस लिस्ट में उनकी को-एक्टर्स भी शामिल हैं।
करीना कपूर खान, मानुषी छिल्लर और सोनम कपूर ने एक्टर पर प्यार बरसाते हुए उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी।
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय के साथ एक फोटो शेयर की। यह तस्वीर उनकी किसी पुरानी फिल्म की लग रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे प्यारे अक्की.. तुम्हें ढेर सारा प्यार...।"
बता दें, दोनों ने 'अजनबी', 'ऐतराज', 'टशन', 'कमबख्त इश्क', 'बेवफा', 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर', 'तलाश: द हंट बिगिन्स' और 'गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
'सम्राट पृथ्वीराज' की को-एक्ट्रेस मानुषी ने भी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्होंने एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एथनिक वियर में नजर आ रहे हैं।
मानुषी ने कैप्शन में लिखा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर... आपके लिए आने वाला साल खुशियों, स्वास्थ्य और बहुत सारी सफलता से भरा हो... सबसे अच्छे को-एक्टर होने के लिए धन्यवाद।"
मानुषी ने अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय के साथ काम किया। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कॉमेडी-ड्रामा 'पैडमैन' में साथ काम कर चुकीं सोनम ने एक खास पोस्ट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक अक्षय।"
अक्षय ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से अपनी शुरुआत की। उन्हें लाइमलाइट एक्शन थ्रिलर मूवी 'खिलाड़ी' से मिली, जिसमें उन्होंने राज मल्होत्रा की भूमिका निभाई।
इस फिल्म ने उन्हें 1990 के दशक में एक एक्शन स्टार के रूप में पहचान दिलाई। वे 'मोहरा', 'जानवर', 'दिल की बाजी', 'कायदा कानून', 'सैनिक', 'ऐलान', 'इक्के पे इक्का', 'जख्मी दिल', 'मैदान-ए-जंग', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी कई अन्य एक्शन फिल्मों में दिखाई दिए।
अक्षय को आखिरी बार कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसे मुदस्सर अजीज ने लिखा और निर्देशित किया था।
2016 की इटैलियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' पर आधारित इस फिल्म में फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं।
उनकी अगली फिल्म 'स्काई फोर्स', 'सिंघम अगेन', 'कन्नप्पा', 'जॉली एलएलबी 3', 'वेलकम टू द जंगल', 'शंकरा', 'हेरा फेरी 3' है।
ये भी पढ़ेंः हिट फिल्म को तरसे अक्षय ने खेला मास्टरस्ट्रोक! इस डायरेक्टर संग अनाउंस की फिल्म, ब्लॉकबस्टर पक्की?
Updated 14:51 IST, September 9th 2024