अपडेटेड 16 September 2025 at 21:17 IST

ना देना अब आवाज, ये गलियां छोड़ चले… Ajey का वो गाना, जिसे सुनकर आंखें होंगी नम, देखिए कैसे अजय से बने योगी आदित्यनाथ

Ajey Song Galliyaan Chhod Chale: 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का गाना 'गलियां छोड़ चले' लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है। इसमें अजय सिंह बिष्ट का योगी आदित्यनाथ बनने तक का सफर दिखाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Ajey Song Galliyaan Chhod Chale
Ajey Song Galliyaan Chhod Chale | Image: youtube

Ajey Song Galliyaan Chhod Chale: इन दिनों 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की चर्चा चारों ओर हो रही है। ये एक बायोपिक है जो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे उत्तराखंड के रहने वाले अजय सिंह बिष्ट गोरखपुर में जाकर योगी आदित्यनाथ बन जाते हैं।

रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म में अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने तक का सफर दिखाया गया है। हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ था जिसने सबको भावुक कर दिया। 

‘अजेय’ का गाना ‘गलियां छोड़ चले’ कर देगा भावुक

इस गाने का नाम है ‘गलियां छोड़ चले’ जिसे मशहूर सिंगर बी प्राक ने आवाज दी है। जबकि इसका संगीत हिट कंपोजर जोड़ी मीत ब्रदर्स ने दिया है। इस खूबसूरत गाने के बोल जशर सिंह और संगीता सिंह ने लिखे हैं। 

गाना शुरू होते ही आपका ध्यान खींच लेगा। खासतौर पर लाइन्स- ‘इस रोज ना हो पाऊंगा विदा, मां तुझसे अगर कुछ कहके गया। कर ना सकूंगा तय ये सफर, रिश्तों से अगर कमजोर हुआ’। ये लाइन्स सीएम योगी के उस दर्द और त्याग के बारे में बताती हैं जिस दौरान वो अजय सिंह बिष्ट से योगी बने। 

Advertisement

जब बेटे को पहली बार योगी भेष में देखा

गाने में दिखाया गया है कि कैसे जब अजय सिंह बिष्ट के माता-पिता उन्हें पहली बार भगवा में देखते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं। खासतौर पर गाने का एक सीन आपका दिल पिघला देगा जिसमें उनकी मां झुककर अपने लाडले बेटे को प्रणाम करती हैं जो अब योगी आदित्यनाथ बन चुके हैं। 

मेकर्स ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर को रिलीज किया था और तबसे लेकर अब तक इसे 93 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब बात करें फिल्म की तो इसमें सीएम योगी का किरदार टैलेंटिड एक्टर अनंत जोशी ने निभाया है जबकि परेश रावल उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 19 सितंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Ajey Movie: पढ़ाई में अव्वल लेकिन मन संन्यास में... मुख्यमंत्री बनने से पहले CM योगी की जिंदगी कैसी थी? पहली बार देखेगी जनता

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 21:16 IST