अपडेटेड 23 February 2024 at 21:55 IST
Drishyam 3 को लेकर बड़ा अपडेट, कब आएगी अजय देवगन की फिल्म? डायरेक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा
Ajay Devgn Drishyam: दृश्यम 3 कब बनेगी, इस पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बड़ा बयान दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Drishyam 3 Big Update: संस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर अजय देवगन की दृश्यम और दृश्यम 2 को लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह है कि फिल्म के दोनों ही पार्ट सुपरहिट साबित हुए। अब हर किसी को इंतजार फिल्म के तीसरे पार्ट यानी दृश्यम 3 का है।
दृश्यम 2 के क्लाइमेक्स से ही ये साफ हो गया था कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा, लेकिन कब? इस सवाल का जवाब भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस जानना चाहता है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया। दृश्यम 3 कब बनेगी, इस पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बड़ा बयान दिया है।
कब आएगी अजय देवगन की दृश्यम-3?
दरअसल, बीते दिन (22 फरवरी) को अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अजय देवगन, आर माधवन के साथ ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान अभिषेक पाठक से ‘दृश्यम 3’ को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
‘दृश्यम 3’ को फ्लोर पर उतारा जाएगा, इसके जवाब में अभिषेक पाठक ने कहा कि फिल्म तब बनेगी जब यह कागज पर तैयार हो जाएगी। तब तक मैंने एक और स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। उम्मीद है कि मैं इस साल उस फिल्म को शुरू करूंगा।
Advertisement
अभिषेक पाठक के बयान से तो यह साफ है कि दृश्यम 3 को लेकर फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन पूरी उम्मीदें हैं कि जब भी ये फिल्म आएगी, तो दृश्यम और दृश्यम 2 की तरह सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।
8 मार्च को आएगी 'शैतान'
बात अजय देवगन की शैतान की करें तो यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म काले जादू पर आधारित होगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देवगन की बेटी को आर माधवन अपने वश में कर लेते हैं। इसमें अजय देवगन और आर माधवन के साथ साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। शैतान के अलावा अजय देवगन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें: 'मास्टरपीस', 'यामी का नेशनल अवॉर्ड पक्का'... Article 370 को मिल रहे दर्शकों के शानदार रिव्यूज
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 21:19 IST