अपडेटेड 13 September 2024 at 14:27 IST

14 साल का हुआ अजय और काजोल का बेटा युग, कपल ने ऐसे दी लाडले को बधाई

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल आज अपने बेटे युग का 14वां जन्‍मदिन मना रहे है। उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा सामान्य पलों को भी यादगार बना देता है।

Ajay Devgn and Kajol son
अजय और काजोल का बेटा युग | Image: instagram

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल आज अपने बेटे युग का 14वां जन्‍मदिन मना रहे है। उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा सामान्य पलों को भी यादगार बना देता है।

अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में दोनों को एक इंटरनेशनल लोकेशन पर देखा जा सकता है।

अजय देवगन ने पोस्‍ट के कैप्शन देते में लिखा, ''तुमने साधारण पलों को भी यादगार बना दिया मेरे बच्चे, तुम अपनी शरारतों से मुझे हमेशा खुश रखते हो , जिससे में बोर नहीं होता। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।"

काजोल ने भी अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अभिनेत्री गोल्डन डिटेलिंग वाली गुलाबी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि युग ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ है।

Advertisement

काजोल ने लिखा, ''मेरे ‘लिटिल मैन’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुम्हारी मुस्कान पूरी दुनिया में सबसे अच्छी चीज है..हम हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रहें और अजीबोगरीब चीजों पर हंसते रहें, लव यू।''

काजोल और अजय की डेटिंग 1994 में फिल्म “गुंडाराज” की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। इस जोड़े ने 1999 में पारंपरिक महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

Advertisement

काजोल ने अप्रैल 2003 में बेटी न्यासा को जन्म दिया और सात साल बाद सितंबर 2010 में उन्होंने युग को जन्म दिया।

अजय जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम अगेन” में दिखाई देंगे।

इस फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम रिटर्न्स की सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और कश्मीर के अलग अलग लोकेशन्स पर हुई है।

वहीं, 11 सितंबर को यह घोषणा की गई कि राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म 'रेड 2' 21 फरवरी को रिलीज होगी।

इसके बाद उनके पास अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित "दे दे प्यार दे 2" है। यह 2019 की फिल्म "दे दे प्यार दे" का सीक्वल है और इसमें आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं।

इसके बाद वह “सन ऑफ सरदार 2” में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः 'I am sick and tired'- मलाइका को कॉल करने के बाद पिता अनिल मेहता ने ऐसा क्या किया? तेज हुई जांच

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 14:27 IST