अपडेटेड 5 April 2024 at 10:57 IST

आमने-सामने होंगे अजय देवगन और अक्षय कुमार, कौन मारेगा बाजी? फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ये है बड़ा स्टार

Ajay Devgn Vs Akshay Kumar: अजय देवगन और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अबतक करीब आठ बार टकरा चुके हैं। इस बार भी दोनों फिर आमने-सामने आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ajay Devgn Vs Akshay Kumar
अजय देवगन Vs अक्षय कुमार | Image: instagram

Ajay Devgn Vs Akshay Kumar: इस साल ईद के मौके पर हिंदी सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार भिड़ने वाले हैं। ये महामुकाबला होगा अजय देवगन और अक्षय कुमार के बीच जिनकी ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan) एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्में 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। 

अजय देवगन और अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अबतक करीब आठ बार टकरा चुके हैं। इस बार भी दोनों फिर आमने-सामने आ रहे हैं जिसके लिए फैंस सबसे ज्यादा बेताब हैं। अब फैंस को किसकी फिल्म ज्यादा पसंद आती है, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इससे पहले आइए जान लेते हैं कि पिछले कुछ सालों में दोनों में से जनता किस पर ज्यादा मेहरबान होती रही है।

अजय देवगन Vs अक्षय कुमार, कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाजी?

अजय देवगन की ‘मैदान’ एक बायोपिक है जिसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें खिलाड़ी कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आएंगे। अक्षय आखिरकार फैन फेवरेट जॉनर एक्शन के साथ वापसी कर रहे हैं इसलिए ये फिल्म उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।

अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। हालांकि, पिछली कुछ फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो समझा जा सकता है कि अक्की एक सोलो हिट के लिए कितना तरस रहे हैं। सोलो तो उनकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी नहीं हैं लेकिन बैक-टू-बैक फ्लॉप देने के बाद फैंस को उम्मीदें हैं कि आखिरकार ईद रिलीज से वह रेस में वापस आ सकते हैं।

Advertisement

अजय देवगन और अक्षय कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड

अजय देवगन इन दिनों अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘शैतान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी खुश हैं। आर माधवन स्टारर फिल्म ने अबतक करीब 142.72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इस साल की पहली क्लीन हिट बन गई है। वहीं, उनकी पिछली फिल्म ‘भोला’ बुरी तरह पिट गई थी। हालांकि, इससे पहले आई ‘दृष्यम 2’ लोगों को काफी पसंद आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की और सुपरहिट रही। 

अब अक्षय की बात करें तो उनकी आखिरी हिट ‘OMG 2’ थी जिसमें पंकज त्रिपाठी ने भी अहम किरदार निभाया था। 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ वह सुपरहिट रही। हालांकि, उनकी आखिरी रिलीज ‘मिशन रानीगंज’ बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही। वहीं, OMG 2 से पहले रिलीज हुई ‘सेल्फी’ तो डिजास्टर साबित हुई। ऐसे में अक्षय को BMCM से काफी उम्मीदें हैं कि वह उनके करियर के सूखे को खत्म कर सकती है।

Advertisement

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले से देखें तो फिलहाल दर्शकों को अजय देवगन की फिल्में ज्यादा पसंद आ रही हैं। फिर भी अक्षय कुमार को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी फिल्म ने भी लोगों के बीच अच्छा खासा हाइप क्रिएट कर लिया है। अब सबकी नजरें 10 अप्रैल पर ही टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ेंः Taapsee Pannu: संगीत पर इस अंदाज में दिखीं तापसी, बहन शगुन के साथ इस गाने पर दी स्पेशल परफॉर्मेंस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 10:18 IST