अपडेटेड 6 December 2025 at 14:50 IST
‘अभिषेक बच्चन के साथ इतना बिजी हूं…’; इनसिक्योरिटी पर ऐश्वर्या ने कही ये बात, क्यों कर रहीं कम फिल्में?
Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती नजर आईं जहां उन्होंने अपने परिवार और इनसिक्योरिटी को लेकर बात की।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन को फैंस बड़े पर्दे पर काफी मिस करते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आजकल कम फिल्में करती हैं। हाल ही में वो रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती नजर आई थीं जहां उन्होंने अपने परिवार और इनसिक्योरिटी को लेकर बात की।
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के अनुसार, ऐश्वर्या ने मशहूर एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन संग बातचीत में मदरहुड और करियर को संभालने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने के लिए कम फिल्में साइन करने से उन्हें इनसिक्योरिटी नहीं होती।
ऐश्वर्या राय बच्चन क्यों करती हैं कम फिल्में?
‘जोधा अकबर’ स्टार ने कहा कि वो अपनी बेटी आराध्या का ख्याल रखने और अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ समय बिताने में काफी बिजी हैं। इसका फायदा ये हुआ है कि अगर वो कोई फिल्म साइन नहीं करती तो उन्हें इनसिक्योरिटी महसूस नहीं होती। ऐश्वर्या ने कहा कि इनसिक्योरिटी उनके लिए कभी भी ड्राइविंग फोर्स नहीं रही है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने आगे कहा- "मुझे इनसिक्योरिटी फील ही नहीं होती है। मुझे लगता है कि ये मेरी पर्सनैलिटी का एक बहुत बड़ा और बहुत असली पहलू है। इनसिक्योरिटीज मेरे लिए कभी भी ड्राइविंग फोर्स नहीं रही है। आसपास की बहुत सारी आवाजें आपके दिमाग में घुसने की कोशिश कर सकती हैं और कभी-कभी आपके फैसलों पर भी असर डाल सकती हैं लेकिन ऐसा मेरे साथ नहीं हुआ। मेरे करियर के हर फैसले में एक क्लैरिटी रही है। अब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि ये चीज शुरू से मेरे अंदर थी"।
Advertisement
सोशल मीडिया पर भी बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन
इसके अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये भी बताया कि वो सोशल मीडिया पर इतना कम एक्टिव क्यों रहती हैं। उन्होंने कहा कि 'जो लोग मेरे सोशल मीडिया पेज पर आते हैं, उन्होंने देखा होगा कि मेरा अकाउंट कितना बेसिक है। मैं सोशल मीडिया पर एक शांत विद्रोही जैसी रही हूं। मैं वो नहीं करने वाली जिसकी उम्मीद होती है। मैं बस एक मिसाल पेश करना चाहती थी। एक मैसेज देना चाहती थी कि आप खुद को इससे आजाद कर सकते हो। आपको इसकी जरूरत वैलिडेशन के लिए नहीं है'।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 14:50 IST