Published 06:57 IST, October 12th 2024
तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियों में ऐश्वर्या का पोस्ट, अपने ‘पा’ अमिताभ को किया विश, हुआ वायरल
Aishwarya Rai: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनकी बहू और मशहूर बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय ने भी एक स्पेशल पोस्ट किया है।
Aishwarya Rai: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan Birthday) ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर अब उनकी बहू और मशहूर बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी एक स्पेशल पोस्ट किया है। बता दें कि काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का पोस्ट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं। बिग बी को बर्थडे विश करने के लिए उनके हजारों फैंस कल उनके घर जलसा के बाहर जमा हो गए और ढोल बजाते हुए जश्न मनाया। सीनियर बच्चन ने भी हर साल की तरह इस बार भी अपने फैंस का आभार जताया है।
अमिताभ बच्चन को बहू ऐश्वर्या ने किया बर्थडे विश
यूं तो कल दुनियाभर से अमिताभ के करोड़ों चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे थे लेकिन वो धूम 2 स्टार का पोस्ट था जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने काफी लेट अपने ससुर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए बर्थडे विश किया है।
देवदास स्टार ने कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन और अपनी बेटी आराध्या बच्चन की एक क्यूट सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में अभिषेक की लाडली ने एक फूल पकड़ा होता है और अपने दादू से चिपकी हुई होती है। इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी। भगवान अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें
पिछले साल से ही ऐसी चर्चा तेज है कि बॉलीवुड का आइकॉनिक कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हमेशा के लिए अलग हो रहा है। कहा तो ऐसा भी जाता है कि दोनों का कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है लेकिन वे सेपरेट हो चुके हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि ऐश्वर्या अब जलसा में नहीं रहती। वो अपनी मां और बेटी के साथ अलग अपार्टमेंट में रहती हैं। हालांकि, परिवार की ओर से इन अफवाहों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं आया।
Updated 06:57 IST, October 12th 2024