अपडेटेड 3 September 2022 at 19:34 IST

Aishwarya Rai Bachchan की 'कार्बन कॉपी' ने इंटरनेट पर मचाया धूम, वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स हुए कंफ्यूज

इन दिनों ऐश्वर्या राय की तरह हूबहू दिखने वाली एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। 

Follow : Google News Icon  
(PC: @aashitarathore/Instagram/PTI)
(PC: @aashitarathore/Instagram/PTI) | Image: self

बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मी जगत की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से की। इसके बाद 1997 में अदाकारा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर फिल्मी करियर की शुरुआत की। हालांकि इन दिनों ऐश्वर्या राय की तरह हूबहू दिखने वाली एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। 

बता दें, आशिता राठौर नाम की इंस्टाग्राम यूजर की एक रील काफी वायरल हो रही है। इस रील की वजह से आशिता आजकल चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 262K फॉलोअर्स हैं। ऐसे में आशिता का एक रील इतना वायरल हो गया की नेटिजन्स उन्हें ऐश्वर्या राय ही समझ बैठे। 

आशिता राठौर ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया, जिसमें वो अपनी पसंदीदा इमोजी शेयर करती हैं। वीडियों में उन्होंने ऑरेंज कलर का प्रिंटेड टॉप पहना हुआ है और उनके बाल खुले हैं। वहीं फैंस ने आशिता के इंस्टाग्राम रील पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

एक IG यूजर ने लिखा, "लुकिंग लाइक ऐश्वर्या राय," जबकि एक अन्य ने लिखा, "ऐश्वर्या प्रो मैक्स।" एक IG यूजर ने यह भी लिखा, "यू लुक लाइक ऐश्वर्या राय बच्चन," जबकि एक अन्य ने उन्हें 2002 की फिल्म देवदास से ऐश्वर्या के लुक को फिर से बनाने के लिए कहा, जिसमें एक्ट्रेस ने पारो की भूमिका निभाई थी। एक और यूजर ने लिखा, "हाय आशिता आपसे मोस्ट वांटेड डिमांड है, देवदास में ऐश्वर्या के बंगाली सफेद लाल साड़ी के लुक को रिक्रिएट कर सको तो...." रील को फिलहाल 27 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यहां देखें वीडियो।

Advertisement

ऐश्वर्या राय को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म Fanney Khan के लीड रोल में देखा गया था। अब एक्ट्रेस मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan Part 1) में राजकुमारी नंदिनी की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म कावेरी नदी के पुत्र पोन्नियिन सेलवन से पहले के समय को फॉलो करेगी, जिसे अब राजराजा चोल के नाम से जाना जाता है, जो इतिहास के सबसे महान सम्राटों में से एक है। यह फिल्म 30 सितंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: 'हैदराबाद लिबरेशन नहीं, नेशनल इंटीग्रेशन डे के रुप में 17 सितंबर को मनाएं': AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किया आग्रह

Advertisement

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 3 September 2022 at 19:34 IST