अपडेटेड 21 April 2024 at 06:40 IST
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की ऐसी फोटो, फैंस बोले- लगता है तलाक…
Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक ही फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने कल यानि 20 अप्रैल को अपनी शादी की सालगिरह मनाई। गुरु फेम कपल ने 20 अप्रैल 2007 को सात फेरे लिए थे और अब उन्हें लाइफ पार्टनर बने 17 साल पूरे हो चुके हैं।
कल फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चहेते कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को शादी की सालगिरह की बधाई दी। इस बीच, अभिषेक और ऐश्वर्या ने भी एक फोटो शेयर करते हुए वेडिंग एनिवर्सरी पर पोस्ट किया है। बता दें कि कपल ने ये फोटो ऐसे समय में शेयर की है जब बीते कुछ महीनों से लगातार उनके बीच अनबन की अफवाहें उड़ रही हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की वेडिंग एनिवर्सरी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक ही फोटो अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। इस फोटो में दोनों अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तीनों फोटो में मुस्कुरा रहे थे। इसे शेयर करते हुए कपल ने कुछ नहीं लिखा, केवल लाल दिल वाली इमोजी लगाई है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फोटो पर क्या बोले फैंस?
जैसे ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने ये फोटो शेयर की, लोगों ने उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी थे जिनका कहना है कि इस फोटो के जरिए दोनों एक्टर्स ने तलाक की अफवाहों को शांत कर दिया है। एक फैन ने लिखा- ‘आखिरकार इन दोनों ने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है’। वहीं दूसरा फैन लिखता है- ‘लगता है कि तलाक की अफवाहें झूठी थी’।
Advertisement
क्यों उड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें?
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शुरुआत से बॉलीवुड के सबसे प्यारे और मजबूत कपल रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीने से लगातार उनका रिश्ता लाइमलाइट में आ रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वे जल्द तलाक लेने वाले हैं। कहा तो ऐसा भी गया कि ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी की खातिर एक साथ हैं वर्ना अब तक कबका तलाक ले लेते। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि ये कपल जलसा में एक अलग पोर्शन में रहता है।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर; कार के उड़े परखच्चे
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 06:40 IST