Published 15:49 IST, September 26th 2024
लोग नहीं जानते… क्या ऐश्वर्या को सपोर्ट नहीं करता बच्चन परिवार? इस सीनियर एक्ट्रेस ने बताया सच!
Aishwarya-Abhishek Divorce: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बीच सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का एक कमेंट वायरल हो रहा है।
Aishwarya-Abhishek Divorce: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें पिछले साल से ही मीडिया के गलियारों में छा रही हैं। काफी समय से बच्चन परिवार में मतभेदों की खबरें बनती रही हैं। देवदास स्टार को पेरिस फैशन वीक में सपोर्ट करने के लिए भी बच्चन परिवार में से कोई नहीं पहुंचा।
बीते कई हफ्तों से देखा जा रहा है कि कैसे एक ही इवेंट में पूरा बच्चन परिवार अलग और उनकी बहू ऐश्वर्या राय अलग पहुंच रही हैं। अभिषेक भी अपनी पत्नी के साथ नजर नहीं आते। इन्हीं सब चीजों की वजह से उनके तलाक की अफवाहों को और हवा मिल जाती है। इस बीच, सीनियर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का एक कमेंट वायरल हो रहा है।
सिमी ग्रेवाल ने किया बच्चन परिवार पर कमेंट
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों के बीच एक इंस्टा रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक इन्फ्लुएंसर कहती है कि कैसे अमिताभ बच्चन अपने बच्चों के सक्सेस पर तो हमेशा कमेंट करते हैं लेकिन जब बात उनकी बहू ऐश्वर्या को लेकर आती है तो कभी कुछ नहीं लिखते। उसने ये भी कहा कि बिग बी अपने बेटे की नई फिल्म को हमेशा प्रमोट करते हैं लेकिन ऐश्वर्या के प्रोजेक्ट्स पर कभी नहीं कहते।
अब इस वीडियो पर सिमी ग्रेवाल ने भी कमेंट किया है जिसने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। रेडिट पर ये कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सिमी के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वो बच्चन परिवार का बचाव करती नजर आ रही हैं। दरअसल, उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा था- आप लोग कुछ नहीं जानते तो प्लीस रुक जाइए।
नव्या नंदा ने किया मामी ऐश्वर्या को इग्नोर?
ऐश्वर्या की तरह आलिया भट्ट ने भी इस साल पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उनके पोस्ट पर अभिषेक की भांजी नव्या नंदा ने भी प्यार बरसाया जिसे लेकर अब वो ट्रोल हो रही हैं।
नव्या नंदा का आलिया के पोस्ट पर कमेंट करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसी इवेंट में उनकी मामी ऐश्वर्या ने भी वॉक किया था लेकिन नव्या ने उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा। यही चीज फैंस को रास नहीं आ रही है। किसी ने लिखा- ‘अब कुछ मामी के लिए भी पोस्ट कर दो’, तो वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘चाची को तो कर दिया, अब मामी को भी सपोर्ट कर दो’।
Updated 15:49 IST, September 26th 2024