अपडेटेड 5 December 2024 at 14:49 IST

फिल्मों से ब्रेक के ऐलान के बाद विक्रांत मैसी ने शुरू की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग

फिल्म जगत से ‘ब्रेक’ का ऐलान करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म में मैसी के साथ अभिनेत्री शनाया कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Vikrant Massey at Ankhon Ki Gustakhiyan set.
विक्रांत मैसी | Image: Instagram

फिल्म जगत से ‘ब्रेक’ का ऐलान करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म में मैसी के साथ अभिनेत्री शनाया कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

हाल ही में ‘रिटायरमेंट’ के बारे में दिए अपने बयान को वापस लेने के बाद विक्रांत अपनी अगली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं। फिल्म के लिए आयोजित ओपनिंग इवेंट में फिल्म एक्टर्स और क्रू के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।

सीएम धामी ने कहा, “मैं मानसी और वरुण बागला जैसे युवा फिल्म निर्माताओं की राज्य की सुंदरता को फिल्म के माध्यम से दिखाने के लिए सराहना करता हूं।"

प्रोड्यूसर मानसी बागला ने कहा, "रोमांटिक फिल्म के लिए स्टार्स के चयन को लेकर हम बहुत सजग थे। विक्रांत मैसी प्रतिभा का खजाना हैं और शनाया कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री मनमोहक है। उत्तराखंड के निवासी आरुषि निशंक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो फिल्म में अपने राज्य की खूबसूरती को एक्टिंग में उतारने के लिए तैयार हैं। वे रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।"

Advertisement

मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत के साथ शनाया कपूर और आरुषि निशंक अहम रोल में हैं।

फिल्म की कहानी को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने तैयार किया है। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग मुंबई, मसूरी, देहरादून के साथ ही यूरोप में चल रही है।

Advertisement

'12वीं फेल' अभिनेता ने हाल ही में स्पष्ट किया कि वह फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, वह सिर्फ अपने परिवार, हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहे हैं।

मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर स्पष्ट किया और बताया, "एक्टिंग ही है, जो मैं कर सकता हूं। मेरे पोस्ट का गलत अर्थ लगाया गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं। मैं फैमिली और हेल्थ पर ध्यान देने के लिए बस कुछ समय चाहता हूं, जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा।"

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में फिर एक टिकटॉकर का MMS वायरल, पुरुष साथी संग लीक हुआ 'अश्लील' वीडियो, मचा हंगामा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 14:49 IST