अपडेटेड 13 August 2025 at 17:38 IST
अनन्या-उर्वशी के बाद अब सुरवीन चावला ने लाबूबू डॉल पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोल गईं एक्ट्रेस
अनन्या-उर्वशी के बाद अब सुरवीन चावला ने लाबूबू डॉल पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोल गईं एक्ट्रेस
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

आज कल लाबूबू डॉल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। इस गुड़िया पर कई स्टार्स ने अपनी-अपनी राय दी है। कई लोगों ने इस डॉल को काफी खतरनाक बताया है। अब एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी इस ट्रेंड पर अपनी राय दी है, लेकिन उनका ये बयान चौंकाने वाला है।
सुरवीन चावला ने लाबूबू गुड़िया पर दिया रिएक्शन
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने लाबूबू गुड़िया को लेकर खुलकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह डॉल्स बिल्कुल प्यारी नहीं लगतीं, बल्कि अजीब लगती हैं। सुरवीन ने बताया कि उनकी बेटी लाबूबू डॉल्स को पसंद करती है और उनके बारे में बात कर रही थी। इस पर उन्होंने बेटी से कहा, “सुनो, यह बहुत अजीब है।” लेकिन बेटी ने तुरंत जवाब दिया, “मम्मा, इसे अजीब मत कहो, यह बहुत प्यारी है।” सुरवीन का कहना है कि उन्हें यह बिल्कुल भी प्यारी नहीं लगती है, बल्कि बहुत ही ज्यादा अजीब लगती है।
भारती सिंह का मजेदार किस्सा
लाबूबू डॉल पर कॉमेडियन भारती सिंह का भी भयंकर रिएक्शन देखने को मिला था। उन्होंने अपने बेटे के लिए लाबूबू डॉल खरीदी थी। लेकिन उनके लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने मजाकिया अंदाज में इसे जलाते हुए कहा कि इसके आने के बाद से उनका बेटा काफी अजीब व्यवहार करने लगा है। इसके साथ ही वह काफी शरारती भी हो गया है। भरती के इस रिएक्शन से उनके फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।
सुरवीन वर्कफ्रंट
सुरवीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज मंडला मर्डर्स में नजर आई थीं। अब वह प्राइम वीडियो की सीरीज अंधेरा में दिखेंगी, जिसमें करणवीर मल्होत्रा, प्रिया बापट, राघव डार और प्राजक्ता कोली भी देखने को मिलेंगे। इसे राघव डार ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी है। यह सीरीज 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 17:38 IST