Advertisement

अपडेटेड 30 July 2024 at 17:19 IST

आलिया भट्ट के बाद अब शरवरी वाघ ने शुरू की 'अल्फा' की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

आलिया भट्ट ने बीते दिनों फिल्म की शूटिंग शुरू की थीं। शरवरी और आलिया फिल्म में सुपर एजेंट के रोल में होंगी।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Alpha Movie Shooting
अल्फा फिल्म की शूटिंग | Image: Instagram

Alpha Movie Shooting: यशराज अपने बैनर तले पहली फीमेल स्पाई एक्शन फिल्म 'अल्फा' बना रहा है। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में आलिया इस फिल्म की शूटिंग करती हुई नजर आई, जबकि शरवरी ने आज 30 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी।

शरवरी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह फिल्म के क्लैपबोर्ड और निर्देशक शिव रवैल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए शरवरी ने कैप्शन में लिखा, "इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है। आज से अपनी 'अल्फा' जर्नी को शुरू कर बेहद एक्साइटेड हूं। मेरा विश्वास करें, इस पल को लेकर काफी एक्टसाइेट हूं।''

एक्ट्रेस ने फिल्म पर काम शुरू करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैं तैयार हूं, लेकिन थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है... आदि सर और शिव रवैल, मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद! लेट्स गो"। शरवरी और आलिया फिल्म में सुपर एजेंट के रोल में होंगी।

इससे पहले स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने को लेकर शरवरी ने कहा था, ''इस बड़े स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रही हूं। मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने के प्रोसेस के हर पल का आनंद उठा रही हूं।'' उन्होंने कहा, ''मेरे अंदर अभी भरपूर एनर्जी है। इस अवसर को पाने के लिए और देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।''

एक्ट्रेस ने कहा कि वह सेट पर जाने, हर दिन आलिया से सीखने और अपने सीन को अच्छी तरह से निभाने के इंतजार में रहती हैं।

शरवरी ने कहा, "अगर मैं दबाव को अपने ऊपर हावी होने दूंगी, तो मुझे मजा नहीं आएगा और मैं ऐसा नहीं चाहती। ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा बनना एक सपना सच होने जैसा है। मैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को अपना आइडियल मानती हूं।'' हाल ही में आलिया भट्ट की 'अल्फा' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थी।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले सलमान खान-कैटरीना कैफ की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3', ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनी हैं।

यह भी पढ़ें: जब टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी से भिड़ गए थे सोनू निगम, एक्सपोज करने की दी थी धमकी

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 17:19 IST